Hindi News

indianarrative

देश कई राज्यों में आई आसमानी आफत, बिजली गिरने से यूपी में 41 और राजस्थान में 20 लोगों की मौत

बिजली गिरने से यूपी में 41 और राजस्थान में 20 लोगों की मौत

उत्तर भारत में जहां रविवार को कई स्थानों पर बारिश हुई, वहीं उत्तर प्रदेश और राजस्थान में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कई लोगों की जाने चली गई है। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बिजली गिरने से 41 लोगों की मौत हुई। सबसे ज्यादा मौतें प्रयागराज (Prayagraj) जिलें में हुई। अबतक मिली जानकारी के मुताबिक, कानपुर और आसपास के जिलों में 18, प्रयागराज में 13, कौशाम्बी में 3, प्रतापगढ़ में 1, आगरा में 3 और वाराणसी व रायबरेली जिले में एक-एक व्यक्ति की जान चली गई।

इसके अलावा 22 लोग झुलसे हैं, जबकि 200 से ज्यादा मवेशियों की भी मौत हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि रविवार देर शाम उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम खराब हो गया था। बारिश के साथ ही कई जगहों पर बिजली गिरने की घटना हुई थी। वहीं, राजस्थआन में बिजली गिरने से करीब 20 लोगों की मौत हो गई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में रविवार को आसमानी बिजली गिरने से मरने वालों की 20 पहुंच गई है। इनमें जयपुर में 11, धौलपुर में 3, कोटा में 4, झालावाड़ में 1 और बारां में 1 लोगों की मौत हुई है।

जयपुर में आमेर महल के सामने वॉच टावर पर बिजली गिरने से 35 से अधिक लोग घायल हो गए। प्रदेश में बिजली गिरने से हुई मौतों पर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने दुख जाहिर किया है और मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा भी की है।