Hindi News

indianarrative

Corona Curfew: देखें, इस राज्य में सरकार ने नहीं बल्कि पब्लिक ने लगाया कोरोना कर्फ्यू

Lockdown again extended in Haryana

कोरोना वायरस का हाहाकार चारों तरफ मचा हुआ है। हर रोज इस जानलेवा वायरस के कारण हजारों लोगों की जान जा रही है। हालात को बेकाबू होता देख केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक तमाम कोशिशें कर रही हैं। इस बीच राज्य सरकारों ने इस पर काबू पाने के लिए कोरोना कर्फ्यू के तहत कई पाबंदियां लगाया हुआ है। हरियाणा में भी वर्तमान में लॉकडाउन लगा हुआ है, जिसे अब सरकार ने फिर से आगे बढ़ाने का फैसला किया है।

हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने राज्‍य में लॉकडाउन 24 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है। सीएम ने कहा, लोगों का कहना है कि सख्ती और लागू रहनी चाहिए, इसलिए 24 तारीख सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन को बढ़ाया जाता है। बता दें कि हरियाणा सरकार ने कोरोना मामले और इस महामारी से होने वाली मौतों के आंकड़े बढ़ने के बाद 3 मई को लॉकडाउन लगाने का फैसला किया था। इसके बाद इसे बढ़ाकर 17 मई सुबह 6 बजे तक कर दिया और एक बार फिर इसे बढ़ा दिया है।

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने यह भी कहा कि, हमने बीस दिन के अंदर पानीपत में अस्पताल बनाया है, जिस पर 28 करोड़ का खर्च आया है। यह अस्पताल सभी के सामूहिक प्रयास से बनाया गया है। यही नहीं, एक दिन में हरियाणा में आज 1400 बेड की बढ़ोत्‍तरी हुई है, तो हिसार और गुडगांव में भी आज अस्पताल का उद्घाटन हो रहा है। जबकि अब हरियाणा में 19000 आक्सीजन बेड की व्यवस्था है।

राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही है। राज्य में सक्रिय मामले 1,16,000 के करीब थे जो अब घटकर 96,000 हो गए हैं। प्रतिदिन आने वाले नए मरीजों की संख्या 15,000 के पास थी जो अब घटकर 9,600 पर आ गई है।