Hindi News

indianarrative

Full Lockdown In Kerala: केरल में नहीं सुधर रहे हालात, लगाया गया 8 मई से 16 मई तक लॉकडाउन

Lockdown announced in Kerala

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए केरल सरकरा ने 8 मई से 16 मई तक के लिए राज्य में लॉकडाउन लगाने का घोषणा किया है। केरल के सीएम के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कहा गया कि, सीएम द्वारा निर्देश के अनुसार कोरोना वायरस की दूसरी लहर के मद्देनजर 8 मई से 16 मई की सुबह 6 बजे तक पूरे केरल राज्य में लॉकडाउन होगा।

यह भी पढ़े- कोरोना के खिलाफ दीदी का एक्शन, बंगाल में लोकल ट्रेन बंद

केरल में को कोरोना के मामलों में प्रतिदिन रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। इस बी राज्य सरकार ने जमीनी हालत से निपटने के लिए मेडिकल की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों और सरकारी अधिकारियों की तैनाती कर कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ उपायों को मजबूत करने का फैसला किया है। केरल में बुधवार को कोविड-19 के 41,953 नए मामले आए जो एक दिन में सर्वाधिक है। मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने स्थिति को गंभीर करार देते हुए कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए और कड़े कदम उठाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ हालात की समीक्षा करने के बाद कहा कि वार्ड स्तर की समितियों को मजबूत करने के निर्देश दिए जा रहे हैं तथा इलाके के मेडिकल छात्रों को त्वरित प्रक्रिया टीम में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारियों के साथ साथ विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया में शामिल हुए सभी अधिकारियों को इस समितियों और टीम में शामिल किया जाएगा।

यह भी पढ़े- टोटल लॉकडाउन कहीं नहीं फिर भी पूरे देश में 'कर्फ्यू' जैसे हालात

विजयन ने कहा, राज्य बहुत गंभीर स्थिति से गुजर रहा है और कोविड-19 बहुत तेजी से फैल रहा है। सभी आंकड़े बढ़ रहे हैं और जांच में संक्रमण दर भी कम नहीं हो रही है। इन परिस्थितियों में हमें कठोर पाबंदी की जरूरत है। संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए और कठोर कदम उठाए जाएंगे। बता दें कि राज्य में लॉकडाउन जैसी कठोर पाबंदी पहले से ही लागू है।