कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में लॉकडाउन की धज्जी उड़ी। सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना के कहर के बीच नांदेड में भीड़ बेकाबू हो गई और उन्होंने पुलिसवालों पर ही हमला कर दिया। भीड़ के इस हमले में 4 पुलिसवाले घायल हो गए। नांदेड के एसपी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण होला मोहल्ला की अनुमति नहीं दी गई थी।
दरअसल लॉकडाउन को तोड़कर हजारों लोग सोमवार को गुरुद्वारे के पास लगी बैरीकेडिंग तोड़कर सड़क पर आ गए। नांदेड़ में कोरोना के मामले बढ़ने की वजह से स्थानीय प्रशासन ने पाबंदी लगा रखी थी। इसके बावजूद सिख समाज के लोग हल्ला बोल मोर्चा निकालना चाहते थे। मोर्चा रोकने के लिए पुलिस ने गुरुद्वारा के पास बैरीकेडिंग लगा रखी थी। लेकिन नाराज भीड़ ने खुलेआम तलवार लहराते हुए बैरीकेडिंग को ध्वस्त कर दिया। पुलिसकर्मी हजारों की भीड़ और तलवार से लैस लोगों के आगे बेबस नजर आए। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया। इस हमले में 4 पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं।
राज्य में संक्रमण के मामले हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 40 हजार से भी ज्यादा संक्रमित मिले हैं जो महाराष्ट्र कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 40,414 नए मरीज सामने आए हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 2,71,3875 हो गया। शनिवार को राज्य में 35,726 नए मरीज मिले थे। वहीं 108 और मरीजों की मौत होने से यहां मृतक संख्या बढ़कर 54,181 हो गई। पिछले 24 घंटे में 17,874 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक 2,33,2453 लोग इस वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं। देश के कुल मामलों का 60 फीसदी के करीब अकेले महाराष्ट्र में रिपोर्ट हो रहे हैं। राज्य में रविवार से नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है, ताकि कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सके।