Hindi News

indianarrative

Bihar lockdown: बिहार में 8 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, इन्हें मिलेगी छूट, जान लें नई गाइडलाइन

Bihar Lockdown

बिहार में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब राज्य में 8 जून तक लॉकडाउन रहेगा। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। हालांकि इस बार जारी निर्देशों में पाबंदियों में थोड़ी बहुत राहत जरूर दी गई है। राज्य सरकार ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान यह चौथी बार राज्य में लॉकडाउन की सीमा को बढ़ाया है।

राज्य में लॉकाडाउन को एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ाया गया है। इस बात की जानकारी सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट करके दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा- कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रदेश में लॉकडाउन की समय सीमा को एक सप्ताह यानि 8 जून 2021 तक के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट में यह भी बताया कि इस बार लॉकडाउन के नियमों में व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट भी दी गई है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना काल में ढिलाई न बरतने की अपील की। उन्होंने प्रदेश की जनता से मास्क पहनने और आपस में सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील भी की।

 

 बता दें कि अभी तक बिहार में जरूरी सामान की दुकानों के खुलने का समय शहरी इलाकों में सुबह 6 से 10 और ग्रामीण इलाकों में सुबह 8 से 12 बजे तक है। इन दुकानों के खुलने की समय सीमा बढ़ाई जा सकती है। सरकार ने जरूरी सामान के अलावा कृषि सामग्री की दुकानों को सभी दिन और हार्डवेयर दुकानों को सप्ताह में तीन दिन खोलने की अनुमति दे रखी है। 1 जून के बाद कपड़े और कुछ दूसरी दुकानों को भी खोलने की इजाजत दिये जाने की संभावना है। इसके अलावा निजी और सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी संख्या को लेकर फैसला आज किया जाएगा।