Hindi News

indianarrative

Bihar Lockdown Extended: Bihar में 25 मई तक के लिए बढ़ा Lockdown, देखिए क्या खुला क्या बंद?

Bihar Lockdown Extended

बिहार सरकार ने कोरोना के प्रकोप को देखते हुए एक बार फिर से राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। लॉकडाउन को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आज सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिरियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गई। लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है. अतः बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को बढ़ाने करने का निर्णय लिया गया है।

लॉकडाउन में पहले की ही तरह पाबंदियां जारी रहेंगी। इस दौरान बिहार में सभी कार्यालय बंद रहेंगे, लेकिन जिला प्रशासन, पुलिस, सिविल डिफेंस आपूर्ति, विभाग स्वास्थ्य विभाग, दूरसंचार विभाग, डाक विभाग जैसे कार्यालयों को खोलने की पाबंदी नहीं है।

इन्हें मिलेगी लॉकडाउन के दौरान छूट

इसके अलावा अस्पताल और नर्सिंग होम, दवा दुकानें, मेडिकल लैब इत्यादि बंद से प्रभावित नहीं होंगी। बंद के दौरान बिहार सरकार के ने वाणिज्य व अन्य निजी प्रतिष्ठानों को पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया है। इस दायरे में बैंकिंग, बीमा, एटीएम जैसे प्रतिष्ठान नहीं आएंगे। साथ ही सभी प्रकार की निर्माण इकाइयों का कार्य भी पहले की तरह जारी रहेगा। आवश्यक सेवाओं के तौर पर पेट्रोल पंप, एलपीजी के अलावा फल, सब्जी, मांस, मछली, दूध इत्यादि की दुकानें सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खुली रहेंगी।

लॉकडाउन के अन्‍य नियम

सार्वजनिक जगह पर बिना किसी वजह के पैदल सहित अन्य अन्य तरह का परिचालन पूरी तरह पाबंदी। सभी प्रकार के वाहनों पर भी परिचालन पर रोक लगेगी। पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बैठने की क्षमता 50 फीसदी रहेगी। रेल से लंबी दूरी यात्रा करने वाले लोगों को ही सार्वजनिक परिवहन के उपयोग की अनुमति होगी। निजी वाहन जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा विशेष कार्य हेतु की पास निर्यात है वह भी जारी रहेंगे। हालांकि लॉकडाउन के दौरान बिहार में सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का पहले से परिचालन सुचारू रहेगा।