कोरोना के बढ़ते मामले के देखते हुए तमिलनाडु में 31 मार्च तक लॉकडाउन लगा दिया गया है। तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने हैं। तमिलनाडु की सभी 234 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को मतदान होना है। तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमण के 479 नए मामले सामने आए वहीं तीन मरीजों की मौत हुई है। तमिलनाडु में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8.51 लाख हो गई है वहीं मृतकों की संख्या 12,496 हो गई।
चेन्नई में 182 नए मामले सामने आने के साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या 2,35,532 हो गई है। तमिलनाडु में रविवार को कुल 50,815 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक कुल 1.74 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है। लॉकडाउन के तहत सरकारी-निजी कार्यालय, दुकानें और औद्योगिक प्रतिष्ठान अलग-अलग समयावधि में थोड़े-थोड़े कर्मचारियों की ही उपस्थिति होगी। कोविड से जुड़े अन्य प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर भी कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। कंटेनमेंट जोन को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं आज से तमिलनाडु में भी 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के साथ ही 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के ऐसे लोगों के लिए कोविड टीकाकरण होगा, जो गंभीर रोगों से पीड़ित हैं। स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने राज्य टीकाकरण अधिकारी विनय कुमार के साथ तैयारियों की समीक्षा की।