Hindi News

indianarrative

Corona Curfew से दिल्ली को मिलेगी मुक्ति या अभी पाबंदियां रहेंगी जारी, फैसला आज

Corona Curfew Delhi

पहले ऑक्सीजन और अब वैक्सीन का रोना रो रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने या जारी रखने पर फैसला करना है। लेकिन ऐसा आभास हो रहा है कि ऑक्सीजन ऑडिट के बाद 50 लाख वैक्सीन के उपयोग के सवाल पर फंसी दिल्ली सरकार दिल्ली की जनता को कर्फ्यू के खौफ में दबा कर ही रखना चाहती है। इसलिए ऐसा आभास हो रहा है कि दिल्ली में फिल्हाल पाबंदियां जारी रहेंगी।

दिल्ली में शनिवार को संक्रमण दर 4फीसदी से नीचे आ गई है। 2200कोरोना मरीज आएं है, मगर सरकार फिलहाल दिल्लीवालों को किसी राहत के मूड में नहीं है।  शनिवार को इसे लेकर सरकार में चर्चा भी हुई है मगर अभी लॉकडाउन से राहत के मूड में सरकार नहीं है। आगामी 24मई को खत्म हो रह लॉकडाउन के आगे बढ़ाने की तैयारी है लेकिन कुछ मामूली छूट सरकार की तरफ से मिल सकती है।

दिल्ली में 19अप्रैल से रात 10बजे से लॉकडाउन लागू है। लॉकडाउन को चार बार बढ़ाया जा चुका है। उसका फायदा यह मिला कि जो संक्रमण दर 36फीसदी तक पहुंच गया था वह अब 4फीसदी से भी नीचे आ गया है, मगर सरकार का मानना है कि अगर तुरंत राहत दी गई तो अभी तक सख्ती से जो राहत मिली है वह गड़बड़तब से अब तक हो सकती है। इसलिए फिलहाल सरकार इससे राहत देने के मूड में नहीं है।

दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 2260 नए मामले आए तथा 182 लोगों की मौत हो गयी। वहीं, संक्रमण दर 3.58 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक 31 मार्च के बाद से सबसे कम मामले आए हैं और एक अप्रैल के बाद से संक्रमितों की संख्या 3000 के नीचे रही। दिल्ली में 31 मार्च को 1819 और एक अप्रैल को 2790 मामले आए थे।