Hindi News

indianarrative

लव जिहाद -धर्मान्तरण पर बिहार की जद-यू सरकार के मुस्लिम मंत्री ने दिया ऐसा बयान कि पूरे देश में मचा बवाल

बिहार के जेडी-यू के मंत्री जमा खान

देश भर में चल रहे लव जिहाद और उसके खिलाफ जन आक्रोश के बीच बिहार सरकार के अल्प संख्यक कल्याण मंत्री का सनसनीखेज बयान सामने आया है। बिहार के अल्पसंख्य मंत्री जमा खान ने कहा है कि उनके पूर्वज क्षत्रीय राजपूत थे। परिस्थितियोंवश उन्होंने धर्मान्तरण कर लिया। जमा खान ने कहा है कि धर्मान्तरण का मतलब ये नहीं कि हमने अपने पूर्वजों से संबंध खत्म कर लिए। हमारे परिवार के संबंध पुरानी परंपरा अनुसार चल रहे हैं। हम राजपूत हैं।

जदयू सरकार के मंत्री जमा खान ने कहा कि जबरन, धोखे से या लालच देकर करवाया गया धर्मान्तरण गलत है। उन्होंने अपने हिंदू पूर्वजों के नाम गिनाते हुए कहा कि हिंदु परिवरों में उनका अब भी आना-जाना है। जमा खान का ये बयान राष्ट्रीय चर्चा का विषय बन गया है। देश के हिंदू-मुसलमान दोनों धर्मों के गुरुओं का कहना है कि भारत में अपनी मर्जी से धर्म अनुसरण की आजादी है। यहां शरिया नहीं है। यहां संविधान है, संविधान के अनुसार मतान्तरण और धर्मान्तरण की भी आजादी लेकिन उसमें जबरदस्ती न हो। जो लोग किन्हीं परिस्थितियों के चलते पहले धर्मान्तरण कर मुसलमान हो गए थे वो वापस अपनी मर्जी से वापस हिंदू धर्म में लौट सकते हैं।

शुक्रवार को हाजीपुर के अंजानपीर चौक के पास बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान से धर्म परिवर्तन से जुड़े एक सवाल पर पत्रकारों को कहा कि उनके पूर्वज राजपूत थे, लेकिन बाद के दिनों में उनके पूर्वजों ने इस्लाम धर्म को कबूल कर लिया था।

मंत्री जमा खान का दावा है कि उनके राजपूत वंशज आज भी मौजूद में हैं। जिनसे उनका अभी भी पारिवारिक रिश्ता कायम है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने यह बात तब कही जब उनसे धर्म परिवर्तन को लेकर सवाल पूछा गया था। मंत्री खान ने अपने हिंदू और राजपूत होने का प्रमाण के रुप में अपने पूर्वजों का हिंदू नाम भी बताया। आज भी उनके खानदान के कई लोग राजपूत हैं।