पूरे देश में नयी शक्ल में सामने आए लव जिहाद के खिलाफ चिंगारी फूट पड़ी है। यह चिंगारी असम में फूटी है। असम के कई इलाको में कुछ सामाजिक संगठनों ने एक असमी चैनल पर दिखाए जा रहे टीवी सीरियल पर लव जिहाद फैलाने का आरोप लगाया है। इस शिकायत की प्रारंभिक तौर पर विवेचना के बाद असम पुलिस ने 'बेगम जान' नाम के टीवी सीरियल पर रोक लगा दी है। पुलिस के मुताबिक फिलहाल यह रोक दो महीने के लिए है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के मुतबिक बेगम जान नाम के इस सीरियल के मुख्य कलाकार एक हिंदू महिला और एक मुस्लिम पुरुष हैं। असम पुलिस का कहना है कि इस सीरियल के प्रसारण से समुदाय के एक वर्ग की धार्मिक भावनाएं आहत होने की शिकायत मिली है। कुछ सामाजिक संगठन लगभग एक महीने से इस सीरियल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। उनका आरोप है कि यह 'लव जिहाद' को बढ़ावा देता है।
गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर एमपी गुप्ता ने यह आदेश इसी हफ्ते की शुरुआत में जारी किया गया था। इसमें रेनगोनी टीवी को निर्देशित किय गाया है कि केबल टीवी नेटवर्क (रेगुलेशन) ऐक्ट, 1995 के तहत कथित धारावाहिक का प्रसारण करने पर कार्रवाई की जा सकती है। आदेश में कहा गया है कि शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि बेगम जान सीरियल में एक धर्म विशेष के खिलाफ घृणा फैलाने वाली व बदनाम करने वाली बातें कहीं गई हैं और ऐसे सीन फिल्माए गए हैं जिससे उनकी धार्मिक मान्यता को ठेस पहुंची है। यह सीरियल समाज के एक वर्ग को हिंसा के लिए उकसावे का कारण सकता है। यह जानकारी भी मिली है कि सीरियल के निर्माताओं ने पुलिस का आदेश मिलने के बाद सीरियल बेगम जान के अगले एपिसोड की शूटिंग रोक दी है लेकिन निर्माताओं ने कहा है कि वो पुलिस के आदेश को अदालत में चुनौती देंगे।.