नाम-पहचान बदल कर या धोखे- और छल से हिंदू लड़कियों से शादी करने वाले और लव जिहाद चलाने वालों के खिलाफ असम सरकार सख्त हो गयी है। असम सरकार के मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि अक्सर ऐसी खबरें आ रही हैं कि कई मुस्लिम युवक नाम-पहचान बदल कर हिंदू लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसा लेते हैं। शादी करने के बाद लड़कियों को उनकी असलियत का पता लगता है वो ठगी सी रह जाती हैं। हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि ऐसी शादियां कभी वैध नहीं हो सकती है। ऐसी शादी कानूनी तौर पर एक धोखा है।
हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य सरकार ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया है और अगले 5 वर्षों में सरकार यह देखने का प्रयास करेगी कि सभी शादियां स्वतंत्र इच्छा से होती हैं और कोई धोखा नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे किसी भी विवाह के खिलाफ लड़ेंगी, जिसे धोखाधड़ी के आधार पर स्वीकार किया गया है। हेमंत बिस्वा सरमा ने यह भी कहा कि अगली बार उनकी सरकार आती है तो राज्य में लव जिहाद के खिलाफ सख्त अभियान चलाकर उसे खत्म किया जाएगा।
इस भी देखेंः <a href="https://hindi.indianarrative.com/india/pfi-conspiracy-behind-love-jihad-says-up-minister-mohsin-raza-12923.html">यूपी में लव जिहाद पर योगी के मंत्री मोहसिन रजा का चौंकाने वाला बयान</a>
ध्यान रहे, दक्षिण भारत के बाद यूपी में लव जिहाद के कई मामले एक साथ सामने आए थे। योगी सरकार इन सभी की जांच एसआईटी से करवा रही है। साथ ही लव जिहाद के खिलाफ कानून भी बनाने जा रही है। योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा था कि लव जिहाद के पीछे पीएफआई से जैसे देश विरोधी तत्वों का हाथ है।
.