Hindi News

indianarrative

CoronaVirus: जिंदगी की जंग हार गई ‘लव यू जिंदगी’ गाने पर झूमने वाली लड़की, Video हुआ था वायरल

Corona Update

कोरोना से देश में हाहाकार मचा हुआ है। हर तरफ मरीजों की चीतकार सुनाई दे रही है। अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन की कमी है। स्थिति इतनी भयावह है कि स्वस्थ्य इंसान भी बीमर हो जाए। सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसे-ऐसे वीडियो आ रहे हैं जो आपको भावुक कर देंगे। सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले ‘लव यू जिंदगी’ गाने पर झूमती कोरोना से पीड़ित एक लड़की का वीड‍ियो वायरल हुआ था, जिसे लोगों ने उम्मीद भरा बताया था। इस महामारी ने उसे भी छीन लिया।

दिल्ली के एक अस्पताल में बेड पर कोरोना से जंग लड़ रही लड़की का 'लव यू जिंदगी' गाने पर झूमते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, अब वह दुनिया में नहीं रही। अस्पाताल से ही एक वीडियो के जरिए 'जियो तो हर पल ऐसे जियो जैसे कि आखिरी हो' का संदेश देने वाली यह लड़की की गुरुवार को कोरोना से मौत हो गई। इसकी जानकारी उसी डॉक्टर मोनिका लंगेह ने दी है, जिन्होंने इस लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था।

 I am very sorry..we lost the brave soul..

ॐ शांति .. please pray for the family and the kid to bear this loss🙏😭 https://t.co/dTYAuGFVxk

— Dr.Monika Langeh🇮🇳 (@drmonika_langeh) May 13, 2021

डॉ मोनिका लांगेह ने एक अस्पताल के कोविड इमरजेंसी वार्ड से 30 साल की एक मरीज का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था। जिसमें कोरोना से संक्रमित होने के बावजूद वो हौसलों से भरी हुई दिख रही थी। गुरुवार रात डॉ मोनिका लांगेह ने ट्विटर पर लिखा, “बहुत दुखी हूं। हमने बहादुर लड़की को खो दिया। ओम शांति… परिवार और बच्चे के लिए प्रार्थना करें।” वहीं भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने उसी वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट किया, “एक और दिल दहलाने वाली खबर। RIP बहादुर।” इसके बाद ट्विटर पर कई लोगों ने उसके निधन पर शोक जताया।

 

 

इससे पहले वीडियो शेयर करते हुए डॉ। मोनिका लंगेह ने जानकारी दी थी कि मृतक लड़की सिर्फ 30 साल की है। उसकी हालत गंभीर थी, मगर आईसीयू नहीं मिला तो कोविड इमरजेंसी में ही इसका इलाज शुरू किया। पिछले 10 दिनों से इसका इलाज चल रहा था और एनआईवी सपोर्ट पर थी। उसे रेमडेसिविर भी दिया गया, प्लाज्मा थेरेपी भी हुई। लड़की की इच्छाशक्ति बेहद मजबूत थी। डॉक्टर मोनिका ने आगे लिखा कि इस लड़की में दृढ़ इच्छाशक्ति है। उसने मुझसे पूछा कि क्या वो यहां गाना चला सकती है। डॉक्टर ने शाहरुख खान और आलिया भट्ट की फिल्म डियर जिंदगी से ‘लव यू जिंदगी’ गाना चला दिया। वीडियो में देख सकते हैं कि लड़की नाक में ऑक्सीजन मास्क लगाकर भी आराम से गाने की धुन पर झूम रही थी। वीडियो को शेयर करते हुए डॉ मोनिका ने लिखा था, ‘सीख: कभी उम्मीद नहीं खोना है।’