अक्टूबर से देश में त्योहारों का सीजन शुरू होता है। इससे पहले आम लोगों के लिए बुरी खबर है। त्योहार से मौसम में आपको रसोई गैस के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार की तरफ से किए गए आंतरिक रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि लोग एलपीजी सिलेंडर के लिए 1000 रुपये से अधिक का भी भुगतान करने के लिए तैयार हैं। सरकार गैस के दाम फिर से बढ़ा सकती है। हालांकि अभी इसती घोषणा नहीं की गई।
सरकार सिलेंडर सब्सिडी में दो तरीके के नियमों पर विचार कर रही है। पहला कि लोगों को सब्सिडी के बिना एलपीजी सिलेंडर दिया जाए। वहीं, दूसरे विकल्प है कि चुनिंदा लोगों को ही सब्सिडी मिले। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सब्सिडी सिर्फ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दी जा सकती। वहीं, सरकार के आंतरिक सर्वे में यह बात मानी गई है कि उपभोक्ता एक हजार रुपए का सिलेंडर खरीद सकते हैं।
मंत्रालय ने अभी तक इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं किया है। पर जल्द ही सरकार इन बारे में कोई निर्णय कर सकती है। इस साल एक जनवरी के बाद राजधानी दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 190.50 रुपए बढ़ी है, जबकि पिछले साल से कीमत दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है।