Hindi News

indianarrative

आज से बढ़ रहे हैं LPG के दाम! जानिए आपके शहर में क्या होगी गैस सिलिंडर की कीमत

photo courtesy Google

आज  एक जून से देश में कई बड़े बदलाव होने जा रहे है। जिनका सीधा असर आपकी जिंदगी पर पड़ने जा रहा है। इसमें से एक है एलपीजी सिलिंडर के दाम, आपको बता दें कि तेल कंपनियां हर महीने की शुरुआत में एलपीजी सिलिंडर के दामों की समीक्षा करने का काम करती है, इसलिए एक जून 2021 से देशभर में सिलिंडर की कीमत घट या बढ़ सकती है। हर राज्य में टैक्स अलग-अलग सरकार वसूलती है जिसके हिसाब से एलपीजी के दामों में अंतर देखा जाता है।

आप सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाकर रसोई गैस सिलिंडर की कीमत जान सकते है। फिलहाल एलपीजी सिलेंडर के दाम 809 रुपये है। ये 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत है। आशंका जताई जा रही है कि गैस सिलेंडर के दाम में 1 जून के 50 रुपए तक की बढ़ोतरी की जा सकती है। आज हम आपको सब्सिडी को लेकर कुछ जानकारी देंगे। गैस सब्सिडी का पैसा अकाउंट में आ रहा है या नहीं, इसे पता करने का बेहद आसान तरीका है, चलिए आपको यहां बताते है…

सबसे पहले आप अपने फोन या कंप्यूटर पर इंटरनेट ओपन करें।

फिर फोन के ब्राउजर पर जाएं और www.mylpg.in टाइप कर इसे ओपन करने का काम करें।

इसके बाद आपको दायीं तरफ गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो नजर आएगी. जो भी आपका सर्विस प्रोवाइडर है उसके गैस सिलेंडर की फोटो पर क्लिक कर दें।

इसके बाद एक नया विंडो ओपन होगा जो आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर का होगा।

इसके बाद सबसे ऊपर दायीं तरफ साइन-इन और न्यू यूजर का ऑप्शन नजर आयगा जिसे टैप कर दें।

यदि आपकी आईडी पहले ही बनी हुई है तो आपको साइन-इन करने की जरूरत है।

यदि आईडी नहीं है तो आपको न्यू यूजर पर टैप करने की जरूरत है. वेबसाइट पर लॉगइन कर लें।

इसके बाद जो विंडो ओपन होगा उसमें दायीं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का विकल्प आपको नजर आएगा. इस पर टैप कर दें।

टैप करने के बाद आपको यहां से यह जानकारी मिलेगी कि आपको किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी दी गई है और कब दी गई है।

अगर आपने गैस बुक की है और आपको सब्सिडी का पैसा नहीं मिला है तो आपको फीडबैक वाले बटन पर क्लिक करने की जरूरत है।

यहां से आप सब्सिडी का पैसा न मिलने की शिकायत भी दर्ज कराने में सक्षम है।

इसके अलावा यदि आपने एलपीजी आईडी को अभी तक अपने अकाउंट से लिंक नहीं किया है तो आप डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर यह कराने का काम करें।

यही नहीं 18002333555 पर फ्री में कॉल कर इसकी शिकायत दर्ज करा सकते है।