Hindi News

indianarrative

कोरोना के बीच लखनऊ में आफत, ऑक्सीजन प्लांट में हुआ ब्लास्ट, 3 लोगों की मौत 6 घायल

Blast In Lucknow Oxygen Plant

कोरोना वायरस की दूसरी लहर का संक्रमण बेहद ही खतरनाक है, इसका ज्यादातर सिधा असर लंग्स पर पड़ रहा है जिससे मरीजों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है और यही वहज है कि मरीजों की मौत लगातार बढ़ती जा रही है। इसी वजह से देश में ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है। देश के अस्पतालों में पहली बार ऐसा हुआ है जब ऑक्सीजन की भारी कमी महसूस हुआ हो। इस बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में एक हादसा हो गया है। यहां एक ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए।

ऑक्सीजन प्लांट में हादसे की वजह सिलेंडर फटने से बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि ऑक्सीजन रीफिलिंग के दौरान सिलेंडर फट गया जिसके बाद दो लोलों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया। उन्होंने हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्काल प्रभाव पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने दुर्घटना के कारणों की जांच किए जाने का भी निर्देश दिया है।

बताते चले कि उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिसके लिए योगी सरकार पूरजोर कोशिश कर रही है। यूपी सरकार ने प्रदेश में जारी लॉकडाउन को सोमवार सुबह तक बढ़ा दिया है। अब प्रदेश में कोरोना को रोकने के लिए जारी पाबंदियां सोमवार सुबह तक जारी रहेंगी। प्रदेश में पहले वीकेंड लॉकडाउन को दो दिन के लिए बढ़ाया गया था, जो कल सवेरे सुबह 7 बजे खत्म होना था लेकिन सीएम योगी की आज की बैठक में लॉकडाउन को सोमवार सुबह 7 बजे तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है।