Hindi News

indianarrative

CM Yogi Part-2: यूपी में रहना होगा तो वंदे मातरम् कहना होगा, मदरसों में राष्ट्रीयगान जरूरी, आगे-आगे देखिए होता है क्या

योगी पार्ट-2 का असर, मदरसों में आज से राष्ट्रीय गान अनिवार्य

उत्तर प्रदेश में आदित्यनाथ योगी की सरकार का दूसरा कार्यका शुरू होने से पहले ही उसका असर अभी से दिखाई देने लगा है। आदित्यनाथ की सरकार शुक्रवार को दूसरे कार्यकाल की शपथ ले रही है और गुरुवार को उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने ऐलान किया है कि अब हर मदरसे में राष्ट्रीय गान अनिवार्य कर दिया गया है। यह अनिवार्यता ठीक वैसे ही लागू की जाएगी जैसे अन्य सरकारी या निजी विद्यालयों में राष्ट्रीय गान जरूरी होता है।  

मदरसा परिषद ने कहा है कि इसी सत्र से सभी अनुदानित और गैर अनुदानित मदरसों में कक्षाएं शुरू करने से पहले अन्‍य दुआओं के साथ विद्यार्थियों को राष्‍ट्रगान गाना पड़ेगा। मदरसा परिषद के इस ऐलान से कट्टरपंथियों को चिढ़न है तो मॉडरेट मुसलमानों ने इसका स्वागत किया है। मॉडरेट मुसलमानों ने कहा है कि इससे मदरसों के बारे में बनी छवि सुधरेगी, साथ ही मदरसों में पढ़ रहे बच्चों को राष्ट्र की भौतिक सीमाओं का स्मरण हर दिन होगा।

मदरसा बोर्ड के अध्‍यक्ष इफ्तिखार अहमद जावेद की अध्‍यक्षता में हुई बैठक में और भी कई फैसले लिए गए। मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल की परीक्षाएं 14से 27मई के बीच कराने का निर्णय हुआ है। माध्‍यमिक शिक्षा परिषद के स्‍कूलों में गर्मी की छुट्टी और यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्‍यांकन के वजह से कॉलेज खाली नहीं रहेंगे। इ‍सलिए मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं मदरसों में ही कराई जाएंगी।

मदरसा बोर्ड ने एक ऐसा भी ऐतिहासिक फैसला लिया है कि अब पहले दर्जे से लेकर आठवीं दर्जे तक दीनी तालीम के साथ ही हिंदी, अंग्रेजी, साइंस, सोशल साइंस और गणित को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। मदरसों में टीचर्स की मौजूदगी अनिवार्य करने के लिए बायो मैट्रिक सिस्टम लगाया जाएगा और मदरसों में एडमिशन लेने वाले छात्रों को ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

यह भी पढ़ें- विधायक दल के नेता चुने गए Yogi Adityanath, भावुक होते हुए बोलें- पीएम मोदी का सपना पूरा करना है