Hindi News

indianarrative

Madhya Pradesh Unlock: लंबे लॉकडाउन के बाद पहली खुशखबरी! अनलॉक होगा मध्य प्रदेश, मगर कब से देखें रिपोर्ट

1 जून से मध्यप्रदेश में होने लगेगा अनलॉक

मध्यप्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौरान ने राज्य की जनता के लिए एक बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा है कि एक जून से धीरे-धीरे अनलॉक होना शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि हम अनंतकाल तक बंद नहीं रख सकते, हमें धीरे-धीरे अनलॉक करना होगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौरान ने कहा है कि कोरोना काबू में आ रहा है और अब एक जून से प्रदेश को अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरु की जाएगी। राज्य को एक जून से चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा। इसके आगे सीएम ने कहा कि राज्य मे पॉजिटिविटी रेट घटकर 5 फीसदी से कम हो गई है।

10 मई को जो पॉजिटीविटी रेट 15.79 फीसदी थी उसमें खासी कमी देखने को मिली है। प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट लगातार कम हो रही है। रिकवरी रेट लगातार बढ़ रही है और 90 फीसदी से ज्यादा हो गई है। हालात पूरी तरह से काबू में हैं। सीएम अनलॉक की प्रक्रिया को लेकर लगातार अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं और जल्द ही अनलॉक का प्लान जनता के सामने रखा जा सकता है।

बता दें कि राज्य में कोरोना के पॉजिटिविटी रेट में काफी कमी देखी गई है। वहीं संक्रमण के नए मामलों में भी कमी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे में 4384 नए मामले सामने आए जबकि 79 मरीजों की मौत हुई है।