Hindi News

indianarrative

बुर्के की आड़ में जासूसी: Pakistan की खुफिया एजेंसी ISI को Mhow Army Cantt के फोटो भेज रही थीं इंदौर की हिना और कौसर

photo courtesy Google

मध्य प्रदेश ​के इंदौर जिले के समीप स्थित सैन्य छावनी महू में जासूसी के शक में दो सगी बहनों हिना और कौसर को गिरफ्तार किया गया। 23 मई को इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया गया। फिलहाल, पुलिस इन दोनों बहनों से पूछताछ कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिना और कौसर आईएसआई एजेंट है। दोनों अब तक 2000 से ज्यादा मैसेज और फोटो पाकिस्तान को भेज चुकी है। पूछताछ में पता चला कि दोनों बहनों के जरिए पाकिस्तान के दिलावर मैसेज और फोटो से भारत की खुफिया जानकारी लेता था।

पूछताछ के जरिए मिली जानकारी के मुताबिक, हिना और कौसर डेढ़ साल से पाकिस्तानियों के संपर्क में है। पाकिस्तान से संबंध होने को लेकर दोनों बहनों का कहना है कि वो शादी करना चाहती थी और इसी संबंध में बातचीत कर रही थीं। इनमें से एक बहन ने पाकिस्तान जाने के लिए भी हां कर दी थी। पकड़े जाने पर दोनों बहनों ने सभी डाटा डिलीट कर दिया था, जिसे रिकवर किया जा रहा है। इसके अलावा एक और बड़ा खुलासा हुआ है। इन दोनों बहनों की पाकिस्तान के 8 नंबरों पर बातचीत होती थी।

जब इन 8 नंबरों की छानबीन की गई तो एजेंसियों को पता चला कि ये पाक आर्मी और आईएसआई के लिए चलने वाले कॉल सेंटर के नंबर थे। जिनपर दोनों बहनों युवकों से बात करती थी। शक है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी नए तरीके से वहां के कॉल सेंटर के जरिए भारत में बैठी महिलाओं को शादी और अन्य तरीके से अपने जाल में फंसाती है। ऐसे में अब सुरक्षा एजेंसियां इस पर जांच शुरु कर रही है कि क्या दोनों बहनें आईएसआई के इसी ट्रैप का शिकार है या फिर कोई और वजह है।

दरअसल, महू की दोनों बहनों की उम्र 27 और 32 साल है। इन्होंने दावा किया है कि पाकिस्तानियों के साथ इनकी बातचीत शादी को लेकर होती थी, लेकिन जांच एजेंसियां इससे सहमत नहीं हैं क्योंकि उनका मानना है कि वे सीमा पार पाकिस्तान में दूल्हा क्यों तलाश कर रही थी, इसी सवाल से उन पर शक और गहरा गया है। आपको बता दें कि आईबी की सूचना के बाद इंदौर क्राइम ब्रांच ने गवली पलासिया में रहने वाले सेना से रिटायर्ड नायक की बेटियों यास्मीन, हिना को उनके घर में नजरबंद किया था। उनकी बड़ी बहन कौसर, जीजा और बहन का बेटा भी घर में थे।

दोनों युवतियां सैन्य छावनी क्षेत्र की जानकारी पाकिस्तान पहुंचा रही थी। कुछ दिन पहले ये रोड पर चलते हुए फोन से पाकिस्तान बात कर रही थीं। इसी दौरान सेना के गोपनीय विभाग ने उसके फोन की फ्रीक्वेंसी पकड़ ली थी। तभी से इन पर नजर रखी जा रही थी। इसके अलावा इन युवतियों को कुछ समय पहले महू में आर्मी की इमारतों और ट्रेनिंग सेंटर के आसपास फोटोग्राफी करते हुए देखा गया था।