Hindi News

indianarrative

MP Unlock: मध्य प्रदेश सरकार ने जारी की Unlock Guideline, ये तय करेंगे क्या खुलेगा और क्या नहीं

Image Courtesy Google

कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट आने के बाद अब राज्यों में धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश भी जून से अनलॉक की प्रक्रिया की शुरुआत करने जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि राज्य में किस आधार पर लॉकडाउन हटाया जाएगा। एक वर्चुअल मीटिंग में उन्होंने यह बताया कि, जिलों में कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए फैसला लिया जाएगा।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, हमें 1 जून से अनलॉकिंग प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। निर्णय जिलों द्वारा उनकी वर्तमान कोरोना स्थितियों के आधार पर लिया जाएगा। उन्होंने जिला, विकास खंड और ग्राम स्तर के संकट प्रबंधन समूहों को संबोधित करते हुए कहा कि हम कोरोना की तीसरी लहर को रोक सकते हैं। राज्य सरकार कुछ दिशा-निर्देश भेजेगी, लेकिन अंतिम निर्णय आपका होगा।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि एक भी संक्रमित मरीज बाहर न घूमे। अधिक से अधिक जांच कर हर मरीज की पहचान करें। उन्हें होम आइसोलेशन, कोविड केयर सेंटर में रखें और जरूरत होने पर अस्पताल में भर्ती कराएं। जहां भी संक्रमण हो, माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र बनाएं। हर संक्रमित की कड़ी को खोजें। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जनआंदोलन खड़ा करना है। हर व्यक्ति कोरोना के अनुसार व्यवहार करे तथा सभी का टीकाकरण किया जाए। हर व्यक्ति अपने परिवार, गांव एवं शहर को कोरोना संक्रमण से बचाए।

बता दें कि कोरोना की वजह से मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू है, जिसमें लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई गई हैं। पिछले कई बार यह एक-एक हफ्ते करके बढ़ाया जा चुका है। राज्य सरकार का मानना है कि कोरोना कर्फ्यू की वजह से मध्य प्रदेश में कोरोना की संक्रमण रोकने में मदद मिली है। कुछ समय में ही पॉजिटिविटी रेट और रोजाना के मामले तेजी से कम हुए हैं। इस वजह से एक जून से अनलॉक की प्रक्रिया की शुरुआत की जाएगी।