Hindi News

indianarrative

Mafia Mukhtar in Banda Jail: बांदा पहुंचने से पहले जेल के पास पहुंचे मुख्तार के सैकड़ों गुर्गे, आईजी ने जांच के आदेश

Mukhtar Ansari Landed in Banda Jail Again

पूर्वांचल का माफिया सरगना मुख्तार अंसारी बुधवार की तड़के साढ़े चार बजे बांदा जेल पहुंचा। भारी सुरक्षा के बीच पंजाब की रोपड़ जेल से बांदा पहुंचा मुख्तार अंसारी पुलिस की गाड़ी से उतर कर खुद पैदल चल कर जेल की बैरक में पहुंचा। सबसे खास बात यह कि पुलिस प्रशासन की इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद लगभग दो सौ लोग बांदा जेल के आस-पास इकट्ठे हो गए थे। आईजी ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही जेल के पास पिछले एक साल से किराए पर रहने वाले लोगों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं। पुलिस को शक है कि ये लोग मुख्तार के गुर्गे हो सकते हैं।

जेल के भीतर करवाई गई मेडिकल जांच में मुख्तार के स्वास्थ्य में कोई विशेष खराबी नहीं पाई गई है। मुख्तार स्वस्थ्य है और अपने सारे काम खुद कर सकता है। मेडिकल जांच के बाद उसको उसी हाई टेक बैरक में पहुंचा दिया गया जिसे खास तौर पर उसके लिए ही तैयार किया गया है। इस बैरक को तन्हाई बैरक कहा जा रहा है। हालांकि तन्हाई में किसी को कैदी को तभी भेजा जाता है जब उसके बारे में अदालत किसी बड़ा सजा का ऐलान करने वाली होती है। लेकिन यहां तन्हाई इसलिए कहा जा रहा है, क्यों कि प्रशासन को शक है कि मुख्तार हथकण्डे इस्तेमाल करके जेल के भीतर अपना दरबार लगाने की कोशिश कर सकता है। इस बार वो जेल में दरबार न लगा सके और जेल में सामान्य कैदियों की तरह रहे इसलिए उसको बाकी बंदियों से अलग रखा गया है।