Hindi News

indianarrative

महाराष्ट्र में बाढ़ से हाहाकार, कोंकण में लैंडस्लाइड के बाद 70 लोग लापता, कई हजार लोग फंसे

Maharashtra Flood

महाराष्ट्र में बारिश एक बार फिर आफत बनकर आई है। लगातार हो रही बारिश के राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसी हालत बन गई है। कई जिलों हालात काफी खराब है। कोंकण के महाड तहसील के बिरवाडी गांव के पास शाम 5-6 बजे हुई मूसलाधार बारिश के चलते लैंड स्लाइड हुआ है जिसकी चपेट में करीब 30 घर आ चुके हैं और 72 लोग लापता हैं।

महाराष्ट्र के ठाणे, पालघर के इलाकों में पानी के कारण स्थिति भयावह हो गई है। वहीं गावों से लैंडस्लाइड की खबर है। जिन इलकों में हालात सबसे खराब है वो हैं चिपलून, कोल्हापुर, सतारा, अकोला, यवतमाल, हिंगोली। इनके अलावा ठाणे, पालघर में अभी भी तेज़ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

 

महाराष्ट्र का चिपलून इलाका लगातार बारिश के बाद ऐसा लग रहा है कि मानो चिपलून बारिश में डूब गया है। यहां बसें पानी में डूब गई हैं। शहर के सारे मकान डूबे दिख रहे हैं बस उनका छत दिख रहा है।  इस इलाके में दो एनडीआरएफ की टीम भेजी गई है, इसके अलावा कोस्ट गार्ड बोट से लोगों को रेस्क्यू कर रहे हैं।

बारिश के कारण बिगड़ते हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की थी। प्रधानमंत्री ने स्थानीय स्थिति का जायजा लिया और राज्य को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।