Hindi News

indianarrative

Coronavirus: पुणे में कोरोना बेकाबू, Indian Army संभालेगी मोर्चा

Coronavirus

देश में कोरोना लगातार अपना दायरा बढ़ाते जा रहा है और आज 1लाख से भी ज्यादा मामले सामने आए हैं जिसके बाद सरकार की चिंता काफी बढञ गई है। देश के कई शहर ऐसे हैं जहां कोरोना के सर्वाधिक मामले सामने आ रहे हैं उसी में से एक है पुणे जहां इस वक्त देश में सबसे ज्यादा केसेस हैं। पुणे में कल (मंगलवार) दिन भर 10हजार 226नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए। 58लोगों की कोरोना से मृत्यु हो गई। पुणे में बेकाबु होते कोरोना को कंट्रोल करने के लिए भारतीय सेना की मदद मांगी गई है।

पुणे में वैंटिलेटर्स और ऑक्सिजन बेड्स फुल हो चुके हैं, नए मरीजों को रखने के लिए बेड्स नहीं हैं। ऐसे में पुणे के आर्मी हॉस्पिटल को सामान्य नागरिकों के लिए उपलब्ध कराने की मांग की गई है। आर्मी हॉस्पिटल में ICU बेड्स सहित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। पुणे प्रशासन ने भारतीय सेना से अपील की है कि वे अपने अस्पताल में सामान्य नागरिकों को भर्ती करने की इजाजत दें। देर रात तक भारतीय सेना की ओर से इसका जवाब आने की उम्मीद जताई जा रही है। अगर भारतीय सेना ने पुणे के सैनिक अस्पताल को सामान्य नागरिकों के लिए इस्तेमाल में लाने की इजाजत दे दी तो पुणे प्रशासन के लिए यह राहत की बात होगी।

पुणे में हालात इस कदर हो गए हैं कि मरीजों को अस्पतालों में रखने की जगह नहीं है उन्हें भर्ती करने के लिए होटलों को किराए पर लिया जा रहा है। पुणे में पिछले 15दिनों में हर रोज चार हजार नए केस सामने आ रहे हैं। इसके मुकाबले ठीक होकर घर जाने वालों की तादाद काफी कम है। ऐसे में बेड्स की भारी कमी हो गई है। पुणे के रूबी अस्पताल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अस्पताल ने तीन होटल को भाड़े पर लिया है और वहां 180बेड्स की व्यवस्था की जा सकी है। जो हाल रूबी अस्पताल का है वैसा ही हाल पुणे के सरकारी अस्पतालों और अन्य अस्पतालों का है।

पुणे में इस वक्त कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 83 हजार 819 है। इनमें से 2 लाख 38 हजार 890 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल एक्टिव पॉजिटिव केस की तादाद 39 हजार 518 है। पुणे में अब तक 5 हजार 411 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है और मृत्यु दर 1.86 प्रतिशत है।