महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना की रफ्तार को देखते हुए 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं टाल दी हैं। राज्य की सिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ का कहना है कि कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं मई के अंत तक और 10वीं की परीक्षाएं जून में कराई जाएंगी। अब बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की नए सिरे से घोषणा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि कक्षा 12 वीं की परीक्षाएं मई के अंत तक आयोजित की जाएंगी। 10 वीं कक्षा की परीक्षाएं जून में होंगी। इसी के मुताबिक नए तारीखों की घोषणा की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम CBSE, ICSE और IB से अनुरोध करेंगे कि वे अपनी परीक्षा की तारीखों पर पुरर्विचार करें।
बताते चले कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा टाले जाने को लेकर लगातार मांग उठ रही थी। कांग्रेस महासिचव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शिक्षा मंत्री रमोश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की छात्रों की मांग पर विचार करने का आग्रह किया है।
महाराष्ट्र में लग सकता है पूर्ण लॉकडाउन
वहीं, कोरोना वायरस की तेज रफ्तार के कारण महाराष्ट्र सरकार फुल लॉकडाउन पर विचार कर रही है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्य में तालाबंदी को लेकर सरकारी अधिकारियों, टास्क फोर्स, ट्रेडर्स और अन्य के साथ कई दौर की बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री वित्त विभाग के साथ एक बैठक में भी हिस्सा लेंगे। ऐसी भी संभावना है कि वह इस मामले में कैबिनेट बैठक करेंगे। बैठकों की श्रृंखला के बाद फुल लॉकडाउन को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।