Hindi News

indianarrative

हालत बिगड़ने पर तय समय से पहले ही करनी पड़ी शरद पवार की सर्जरी, फिल्हाल हालत स्थिर

NCP Chief sharad pawar surgery successful

NCP चीफ शरद पवार की सर्जरी सफर रही इसकी पुष्टि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने की। पवार को मंगलवार को तबीयत खराब होने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। टोपे ने कहा कि, ऑपरेशन के बाद पवार ठीक हैं। हाल ब्लैडर से स्टोन को सफलतापूर्वक निकाल दिया गया है। उनका स्टोन एंडोस्कोपी के जरिए निकाला गया।

बताते चलें कि, इससे पहले शरद पवार की मेडिकल जांच में पाया गया कि उनके गॉल ब्लैडर में समस्या है। डॉक्टरों ने उन्हें 31मार्च को अस्पताल में भर्ती होने और एंडोस्कोपी और सर्जरी कराने के लिए कहा था। इस बाबत एनसीपी नेता नवाब मलिक ने जानकारी देते हुए कहा कि, हमारी पार्टी के प्रमुख शरद पवार को बुधवार को एंडोस्कोपी और सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती होना था लेकिन उससे पहले उन्हें फिर से पेच दर्द हो रहा है। उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जांच के बाद एनसीपी प्रमुख की पहले से चल रही दवाएं रोक दी गई थीं। बीमार होने के बाद पवार के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए। मंगलवार देर रात शरद पवार की ब्रीच कैंडी अस्पताल में एंडोस्कोपी सर्जरी की गई। इसके बाद उनकी हालत स्थिर है। यह सर्जरी बुधवार को की जाने वाली थी लेकिन समस्या बढ़ जाने के कारण इसे एक दिन पहले ही किया गया है।

वहीं, माहाराष्ट में NCP इन दिनों संकट से गुजर रही है। एक तरफ एंटीलिया और सचिन वझे मामले में NIA जांच कर रही है। तो वहीं, महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर पूर्व पुलिस कमिश्नर ने 100 करोड़ की उगाही का टारगेट देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। इस बीच विपक्ष देशमुख के इस्तीफे की मांग कर रहा है। इस बीच खबर आई थी कि, शरद पवार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अहमदाबाद में मुलाकात की थी। हालांकि, दोनों में किस बारे में बात हुई इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।