Hindi News

indianarrative

Maharashtra Unlock: सोमवार से खुलेंगे महाराष्ट्र ये-ये इलाके, उद्धव ठाकरे ने दिए संकेत

Maharashtra Lockdown

कोरोना की दूसरी लहर अब ढलान पर है। केस कम हो रहे हैं। ऐसे में महाराष्ट्र में लगे लॉकडाउन में छूट मिल सकती है। राज्य में कोरोना के मामले कमे हैं। राज्य सरकार का कहना है कि कोरोना संक्रमण के पॉजिटिविटी रेट और ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता के आधार पर सोमवार से लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील दी जा सकती है। अनलॉक को लेकर लगातार कंफ्यूजन बढ़ रहा था, जिसके बाद राज्य सरकार ने ये ऐलान किया है।

सरकार के ऐलान के मुताबिक सोमवार से राज्य में कोरोना संक्रमण की दर और ऑक्सजीन बेड कितने खाली हैं, इस बात की समीक्षा की जाएगी। सरकार इस बात पर पूरा ध्यान देगी कि जहां पर मामले पहले से कम हो रहे हैं। वहां पर ही प्रतिबंधों  में छूट दी जाए। सरकार ये देखेगी कि क्या राज्य इस स्थति में है कि लॉकडाउन प्रतिबंधो को हटाया जा सके, जिससे स्थिति पहले की तरह हो सके। इसके लिए मामलों का कम होना बहुत ही जरूरी होगा।

अनलॉक को लेकर शुक्रवार को पूर्व सीएम और नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने ठाकरे (Fadanvis On Thackeray) सरकार पर जमकर तंज कसा था। उन्होंने तंज भरे अंदाज में कहा था कि पहले एक मंत्री ने महाराष्ट्र में अनलॉक की घोषणा कर दी, इससे लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। लेकिन बाद में मुख्यमंत्री कार्यालय से यह सफाई आ गई कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है, अनलॉक के संबंध में नई नियमावली की घोषणा मुख्यमंत्री खुद करेंगे।