Hindi News

indianarrative

Maharashtra: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वझे का इमोशनल मैसेज, लिखा दुनिया को अलविदा कहने का वक्त!

सचिन वझे। फाइल फोटो

महाराष्ट्र मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वझे (Sachin Waze) ने वॉट्सऐप पर बेहद इमोशनल मेसेज लिखा है। मनसुख हिरेन (Mansukh Hiren Murder Case) की हत्या मामले में फंसे वझे ने लिखा, 'इतिहास एक बार फिर से दोहराया जाएगा। मेरे सहयोगी अधिकारी मुझे गलत तरीके से फंसाने में जुटे हैं। लगता है कि दुनिया से दूर जाने का वक्त पास आ गया है।'

वझे ने ख्वाजा यूनुस (Khwaza Yunus Case) मामले में हुई अपनी गिरफ्तारी का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी तक कोई नतीजा नहीं आया है। आपको बता इस मामले में फंसने की वजह से उन्हें 16 साल तक पुलिस फ़ोर्स से बाहर रहना पड़ा था। अब दोबारा वापसी के बाद वो विवादों में फंसते हुए नज़र आ रहे हैं।

विरोधी पक्ष ने सचिन वझे के पद पर बने रहने पर सवाल उठाते हुए हिरेन की पत्नी विमला के हवाले से आरोप लगाते हुए कहा कि सचिन पर हत्या का केस दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इसके लिए वझे का पद से निलंबन होना जरूरी है। वझे अगर पद पर बने रहेंगे तो वह मनसुख की कथित मौत से जुड़े सबूतों को मिटाने की कोशिश कर सकते हैं।

गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सचिन वझे को क्राइम ब्रांच इंचार्ज और मनसुख हिरेन केस से हटा दिया था। सूत्रों से के मुताबिक, विमला हिरेन की ओर से हत्या का आरोप लगाए जाने के बाद सचिन वझे खुद ही एटीएस के सामने पूछताछ के लिए पहुंचे थे। एटीएस ने उनसे 10 घंटे तक पूछताछ की थी।