Hindi News

indianarrative

Mamata Banerjee Attack Latest न्यूज: एक्स-रे और MRI के बाद कैसी है ममता बनर्जी की हालत, SSKM डॉक्टरों ने दी ये जानकारी

ममता बनर्जी का कोलकाता के SSKM अस्पताल में चल रहा है इलाज

 क्या ममता बनर्जी बीजेपी के बिछाए सियासी जाल में फंस चुकी हैं। क्या नंदीग्राम में हुई दुर्घटना को बीजेपी का हमला बताया जा रहा है? कहानी जो भी हो लेकिन सच यह है कि ममता बनर्जी घायल हुई हैं और उनके बाएं पैर की ऐड़ी में चोट आई है। पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कथित हमले के बाद बुधवार को एसएसकेएम अस्पताल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक्सरे किया गया। डाक्टरों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को इस सरकारी अस्पताल के वुडबर्न वार्ड के विशेष केबिन में ले जाया गया और एक्सरे किया गया। ममता के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने ममता की तस्वीर ट्वीट कर लिखा कि 'बीजेपी, रविवार 2 मई को बंगाल के लोगों की शक्ति को देखने के बाद खुद को कोसेगी।'

एसएसकेएम अस्पताल डॉक्टर ने कहा, 'उन्हें (अस्पताल से) छुट्टी देने से पहले हमें उनकी स्थित पर नजर रखने की जरूरत है।' राज्य सरकार ने बनर्जी के इलाज के लिए पांच वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम बनाई है। ममता बनर्जी पर बुधवार की शाम  चुनाव प्रचार के दौरान पूर्ब मेदिनीपुर के नंदीग्राम में कथित रूप से हमला हुआ। बनर्जी ने आरोप लगाया कि चार-पांच लोगों ने उन्हें धक्का दिया और वह गिर गईं। उनके अनुसार उनका पैर सूज गया और उनके सीने में दर्द और बुखार सा महसूस हो रहा है।

ममता पर हुए कथित हमले को लेकर टीएमसी नेताओं ने चुनाव आयोग जाने का फैसला किया है। पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा है कि वह इस मामले को संवैधानिक अथॉरिटी के सामने रखेंगे। उन्होंने कहा, 'ममता बनर्जी को रोकने के लिए कायर कोशिश करते रहे हैं लेकिन कोई नहीं रोक पाया। सबसे पहले राज्य के एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर को हटा दिया गया, फिर डीजी और अब यह सब हुआ… मुझे यह देखकर आश्चर्य हुआ कि इतने सारे बदलाव करने वाला चुनाव आयोग भी चुप है। उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।'

दूसरी ओर, नंदीग्राम में हुई घटना के दो चश्‍मदीद भी सामने आए हैं। एक शख्‍स चित्‍तरंजन दास ने ममता बनर्जी के आरोपों को पूरी तरह गलत बताया है। दास ने बताया- 'मैं मौके पर मौजूद था। मुख्‍यमंत्री अपनी कार में अंदर बैठी हुई थीं, लेकिन कार का दरवाजा खुला था। एक पोस्‍टर से टकराकर कार का दरवाजा बंद हो गया। किसी ने दरवाजे को न तो धक्‍का दिया और न ही छुआ। दरवाजे के पास कोई भी नहीं था।' इसी तरह, मौके पर मौजूद रहे छात्र सुमन का कहना है कि ममता बनर्जी देखने के लिए जनता इकट्ठा हो गई। उन्हें देखने के लिए लोग घेरकर खड़े हो गए। उसी समय उन्हें गर्दन और पैर पर चोट लग गई, धक्का तो नहीं दिया, गाड़ी धीरे-धीरे चल रही थी।' अब ऐसे में ममता बनर्जी के दावे पर बीजेपी और अन्‍य विपक्षी दल जो सवाल उठा रहे हैं, वे सही साबित होते नजर आ रहे हैं।

ममता बनर्जी लगातार दावा करती रही हैं कि उनके राज्‍य में अपराध बीजेपी शासित राज्‍यों की तुलना में बहुत कम हैं। हालांकि आएदिन बंगाल में हिंसा की खबरें सामने आती रहती हैं। पश्चिम बंगाल के मुख्‍यमंत्री जगदीप धनखड़ समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता बंगाल की हिंसा पर चिंता जता चुके हैं। इस मुद्दे पर तो गवर्नर और ममता बनर्जी के बीच पहले कई मौकों पर जुबानी जंग भी हो चुकी है। अब जिस तरह से ममता बनर्जी अपने ऊपर हमले की साजिश जता रही हैं, उससे वह और उनकी सरकार कटघरे में खड़ी होती नजर आ रही है।