Hindi News

indianarrative

W.Bengal: पश्चिम बंगाल में 16 से 30 मई तक लगा पूर्ण Lockdown, देखिए क्या खुला क्या बंद?

Mamata Banerjee govt announces complete Lockdown in West Bengal

ममता बनर्जी सरकार ने पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले को बढ़ता हुआ देख राज्य में 16 मई से 30 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है। इस दौरान अब अनिवार्य सेवाओं को छोड़कर सभी गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी। स्कूल-कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। लॉकडाउन के दौरान बैंक खुले रहेंगे लेकिन इनके लिए भी समय सीमा तय की गई है।

देखिए क्या और खुला क्या बंद…

पश्चिम बंगाल में 16 मई से शुरू हो रहे 15 दिन के पूर्ण लॉकडाउन के दौरान निजी वाहन, टैक्सियों, बसों, मेट्रो ट्रेनों के संचालन की इजाजत नहीं होगी। कंप्लीट लॉकाडाउन के दौरान बंगाल में जरूरी सेवाओं के आलावा कुछ भी चालू नहीं रहेगा और इनसे जुड़े लोगों को ही यात्रा करने की छूट रहेगी। बंगाल में शादियों में सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति है जबकि अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग शामिल हो सकेंगे। साथ ही धार्मिक स्थलों को भी बंद कर दिया गया है।

आदेश के मुताबिक राज्य में राशन जैसी जरूरी सामानों की दुकानें सुबह 7 बजे से लेकर 10 बजे तक ही खुलेंगे। जबकि, मिठाई की दुकानें सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक खुलेंगी। रविवार को दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी। इस दौरान पेट्रोल पंप खुले रहेंगे और बैंकों को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक खोलने की अनुमति होगी।

बताते चले कि पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिसपर काबू कर पाना फिलहाल मुश्किल है, इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राज्य में कोरोना वायरस के कुल 131792 एक्टिव मामले हैं। यहां अब तक 12993 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है और करीब 950017 लोग ठीक हो चुके हैं।