Hindi News

indianarrative

बंगाल में Mamata Banerjee हारी, TMC जीती, शुभेंदु ने दी जोरदार पटखनी, मीडिया से बोली दीदी – नंदीग्राम को भूल जाओ

बंगाल में ममता हारी, टीएमसी जीती

पश्चिम बंगाल में चुनाव जीतने  के बावजूद ममता बनर्जी हार गई है। जीं हां, यह सच है। ममता बनर्जी ने प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाकर नंदी ग्राम से शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। नंदीग्राम में ही ममता बनर्जी ने अपने ऊपर हमले का आरोप लगाया था। उसी नंदीग्राम में ममता बनर्जी को बीजेरी के शुभेंदु अधिकारी ने करारी मात दे दी दै। हालांकि, ममता बनर्जी ने कहा है कि नदीग्राम में जो कुछ हुआ वो स्वीाकार है। हमें नंदीग्राम भूल कर आगे बढ़ना है। जीत  के दंभ से भरी ममता बनर्जी ने कहा है कि उन्होंने शुभेंदु अधिकारी को जता दिया है कि बंगाल में वो अकेली ही काफी है।

ममता बनर्जी ने 'सुप्रीम कोर्ट जाने और सब कुछ याद है' कह  बीजेपी आलाकमान की चिंता बढा दी है। ममता बनर्जी ने यह भी कहा है  कि वो बंगाल के हित में काम करेंगी। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से जीत का जश्न न मनाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि हमारा पहला काम बंगाल को कोरोना से बचाना है। ममता ने कहा कि वो केंद्र से फ्री वैक्सीन मागेगी। अगर उन्हें फ्री वैक्सीन न मिली तो वो आंदोलन करेंगी। 

ममता बनर्जी के पैर की चोट भी ठीक हो गई है। ममता बनर्जी ने व्हील चेयर छोड़ते हुए कहा कि जीत के लिए सभी का शुक्रिया। साथ ही ममता बनर्जी ने टीएमसी समर्थकों और कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की वजह से विजय जुलुस नानिकालें। बंगाल में टीएमसी ने जीत की हैट्रिक  लगा दी है।