Hindi News

indianarrative

गाजियाबाद के सगाई समारोह में थूक लगाकर रोटी सेक रहा था मोहसिन नाम का कारीगर, पुलिस ने जेल भेजा

अब गाजियाबाद के शादी समारोह में थूक रोटी सेंकने का मामला

मेरठ के बाद अब गाजियाबाद में थूक कर रोटिंया सेकने का वीडियो सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी एक शादी समारोह में थूक कर रोटियां बना रहा था। इस दौरान चुपके से किसी ने उसका वीडियो बना लिया। अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

गाजियाबाद के भौजपुर इलाके में शादी का एक कार्यक्रम चल रहा था। वहां एक युवक रोटी बनाते हुए उस पर थूक रहा था। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों का कहना है कि ऐसा करने से कोरोना समेत अन्य बीमारियां भी फैल सकती हैं।

मामले का खुलासा होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने थूक कर रोटी बनाने वाले युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की और उसे गिरफ्तार किया। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है कि उसने ऐसा क्यों किया।

ऐसा ही एक मामला बीते फरवरी महीने में भी सामने आया था। तब पुलिस ने नौशाद नामक एक शख्स को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी नौशाद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 269, 270, 118 और महामारी अधिनियम की धारा 03 की तहत केस दर्ज किया था।

पुलिस की जांच में पता चला था कि सोशल मीडिया पर नौशाद का जो वीडियो वायरल हुआ था, वह 16 फरवरी, 2021 का था। थूक कर रोटियां बनाने वाला वीडियो मेरठ के अरोमा गार्डन गढ़ रोड इलाके में बनाया गया था। नौशाद ने ये वीडियो खुद बनाया था।