Hindi News

indianarrative

शहीद दिवस: गांधी से जुड़े 30 जनवरी पर केंद्र सरकार का नया फैसला

महात्मा गांधी। (फाईल फोटो)

मोदी सरकार स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों को लेकर कई बड़े फैसले कर रही है। पिछले दिनों 23 जनवरी यानी सुभाष चंद्र जयंती को पराक्रम दिवस मनाने का फैसला किया। इसके बाद 30 जनवरी यानी गांधी से जुड़े शहीद दिवस के अवसर पर दो मिनट का मौन रखने को कहा गया है। केंद्र सरकार के नये आदेश के मुताबिक, शहीद दिवस पर देश की आजादी में बलिदान देने वालों की याद में दो मिनट का मौन रखा जाएगा।

केंद्र सरकार ने शहीद दिवस को लेकर इस बार नए दिशा-निर्देश जारी किये हैं। हालिया निर्देश के मुताबिक, इस दिन आजादी के लिए बलिदान देने वालों को याद किया जाएगा। केंद्र सरकार के नए आदेश में इस दिन को हर बार की तरह शहीद दिवस के रूप में मनाया जाना तय हुआ है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को इसको लेकर जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। इस नए आदेश में देश की आजादी में बलिदान देने वालों की याद में 11बजे से दो मिनट का मौन रखने को कहा गया है। इस दौरान कामकाज और आवाजाही पर रोक रहेगी।

लोगों को किया जाएगा अलर्ट

नये आदेश के मुताबिक, 30जनवरी को सुबह 11बजे से दो मिनट का मौन रखा जाएगा। इसके साथ-साथ पूरे देश में उन दो मिनट के लिए कोई कामकाज या आवाजाही नहीं होगी यानि उस दौरान पूरा देश थम जाएगा। जहां जैसी व्यवस्था है, वहां उस तरीके से 10.59पर अलर्ट किया जाएगा। जिन जगहों पर सायरन की व्यवस्था है, वहां सायरन बजाकर मौन की याद दिलाई जाएगी। कुछ जगहों पर आर्मी गन से फायर करके संदेश दिया जाएगा। आदेश में कहा गया है कि पहले मौन के दौरान कुछ दफ्तरों में कामकाज चलता रहता था, अब इसको सख्ती से लागू करने का आदेश जारी किया गया है।

बता दें कि महात्मा गांधी की 30जनवरी 1948को दिल्ली के बिड़ला भवन में शाम की प्रार्थना सभा के दौरान गोली मार हत्या कर दी थी। इसके बाद से हर साल 30जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है और बापू को श्रद्धांजलि दी जाती है। इस मौके पर विशेष श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया जाता है।