Hindi News

indianarrative

Automobiles News 7 Seater Car: सबसे सस्ती 7-सीटर कार, कीमत इतनी कम कि सुनते ही शो रूम की तरफ दौड़ पड़ोगे

Image Courtesy Google

भारतीय बाजार में 7-सीटर कार की डिमांड कम नहीं है। इस कार की सबसे ज्यादा इस्तेमाल जिनकी फैमिली बड़ी होती है, या फिर जो कॉमर्शियल तौर ज्यादा इस्तेमाल होती है। इंडियन मार्केट में इस वक्त एसयूवी की डिमांड तेजी से बढ़ा है लेकिन इन 7 सीटर कारों की भी मांग कम नहीं है। देश में कई 7-सीटर गाड़ियां ऐसी हैं जो कम कीमत में उपलब्ध हैं। आइए जानते हैं सबसे सस्ती 7-सीटर कार के बारे में…
 
मारुती ईको 7-सीटर कार
मारुती सुजुकी ईको कार को कंपनी ने वर्ष 2010 में लॉन्च किया था। जब यह लॉन्च हुई तो मार्केट में इस कार की बिक्री काफी तेजी से हुए, पिछले 11 सालों में इस कार को लाखों ग्राहक खरीद चुके हैं। अप्रैल 2021 में इसकी 11,469 यूनिट्स और मार्च 2021 में 11,574 यूनिट्स बिकी थीं। यह कार 5-सीटर और 7-सीटर दोनों वेरिएंट में आती है। कार की कीमत 4.08 लाख रुपये से शुरू होकर 5.29 लाख रुपये तक जाती है। हालांकि इसका 7-सीटर वर्जन 4.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में मिल जाएगा।
 
देखिए कितनी है माइलेज
मारुती सुजुकी की ईको कार पेट्रोल और सीएनजी, दो वर्जन में आती है। पहले वर्जन में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 73PS की पावर और 98Nm टॉर्क पैदा करता है। इसके सीएनटी के साथ यह इंजन 63PS की पावर और 85Nm टॉर्क पैदा करता है। कंपनी का कहना है कि, पेट्रोल वेरिएंट 16.11kmpl का माइलेज और सीएनजी वेरिएंट 20.88 किमी./किग्रा का माइलेज देती है।  
 
कार के फीचर्स
इस कार की लंबाई 3,675mm, चैड़ाई 1,475mm और ऊंचाई 1,800mm की है। इसका व्हीलबेस 2,350 mm और बूट स्पेस 400 लीटर का है। इसमें डुअल टोन इंटीरियर के साथ एसी, बढ़िया केबिन स्पेस, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसका सीधा मुकाबला डट्सन की गो+ के साथ है। डटसन गो प्लस भी एक सस्ती 7-सीटर कार है।