डीजल गाड़ियों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए मारुति सुजुकी एक बार फिर से अपनी डीजल इंजन वाली कारों को वापस लाने की तैयारी कर रही है। फिलहाल मारुति 2020 में बीएस6 (भरत स्टेज 6) के आने के बाद से अपने डीजल इंजन की गाड़ियों को लाना बंद कर दिया था और लगातार पेट्रोल और सीएमजी इंजन वाली कारों को पेश कर रही थी। लेकिन अब खबर है कि मारुति जल्द ही फिर से अपनी डीजल इंजन वाली कारों को वापसी करने वाली है।
मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, कंपनी अपनी अर्टिगा, एक्सएल 6 और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा में एक बार फिर से डीज़ल इंजन की वापसी कराने का फैसला किया है। खबर है कि, एक्सएल बीएस6 कम्लायंट डीज़ल इंजन के साथ आने वाली कंपनी की तरफ से पहली कार होगी। इसे अगले साल फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो 2022 से ठीक पहले लॉन्च किया जा सकता है। इसके बाद कंपनी डीजल इंजन में विटारा ब्रेजा और अक्टिगा को भी लॉन्च करेगी। ब्रेजा कंपनी की मशहूर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी और अर्टिगा MPV कार है।
कहा जा रहा है कि, कंपनी इन डीज़ल गाड़ियों की कीमत उनके पेट्रोव वैरिएंट के मुकाबले तकरीबन एक लाख रुपये तक महंगी कर सकती है। वहीं, मारुति सुजुकी की नया डीजल इंजन टोयोटा के साथ साझेदारी में आने वाली गाड़ियों में भी दिया जा सकता है। मारुति सुजुकी डीजल इंजन का प्रोडक्शन कंपनी के मानेसर (हरियाणा) स्थित प्लांट में किया जाएगा।