Hindi News

indianarrative

MCD by-election results 2021: दिल्ली में आप की लहर, बीजेपी का सूपड़ा साफ

MCD by-election results 2021

दिल्ली के एमसीडी उपचुनाव में आप ने 5 में से 4 सीटें जीत ली है। वहीं कांग्रेस को एक वार्ड में जीत मिली है जबकि भारतीय जनता पार्टी खाली हाथ रही। इस जीत के बाद आप कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए- 'हो गया काम, जय श्री राम'। AAP ने शालीमार बाग वार्ड पर जीत हासिल की है जिसपर पहले बीजेपी का कब्‍जा था। वहीं कांग्रेस ने AAP से चौहान बांगर सीट छीन ली है। इन उपचुनावों को अगले साल होने वाले नगर निगम चुनाव से पहले अहम कड़ी के रूप में देखा जा रहा था।

कल्याणपुरी वार्ड से AAP के उम्‍मीदवार धीरेंद्र कुमार ने बीजेपी के सिया राम को 7,000 से ज्‍यादा वोटों के अंतर से मात दी है। रोहिणी-सी वार्ड से AAP के ही रामचंद्र ने 2,985 वोट से जीत दर्ज की। शालीमार बाग से AAP कैंडिडेट सुनीता मिश्रा ने 2,702 वोट से जीत हासिल की है। AAP ने त्रिलोकपुरी वार्ड में भी अपना परचम लहराया। वहां पार्टी को 4,986 वोटों से जीत मिली। कांग्रेस उम्‍मीदवार चौधरी जुबैर ने चौहान बांगर वार्ड में आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी इशराक को हराया।

जीत के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उपचुनाव के नतीजों के 5 में से 4 सीटें मिलना बहुत बड़ी जीत है। बीजेपी के 15 साल के शासन से दिल्ली की जनता तंग आ चुकी है और चाहती है कि झाड़ू लगाकर बीजेपी को नगर निगम से पूरी तरह साफ कर दिया जाए। अगले साल होने वाले नगर निगम चुनावों में भी बीजेपी का सूपड़ा साफ होगा। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों ने एक बार फिर से काम के नाम पर वोट दिया। सबको बधाई। MCD में 15 साल के बीजेपी के कुशासन से जनता परेशान हो चुकी है। लोग अब MCD में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए बेताब हैं।

एमसीडी उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को 46.10% वोट मिला तो वही दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी को 27.29 प्रतिशत वोट प्राप्त हुआ। तीसरे नंबर पर कांग्रेस को 21.84% वोट मिला, जबकि बहुजन समाज पार्टी को 2.50% वोट मिला।  इसी तरह निर्दलीयों को 1.64% वोट मिला तो नोटा पर भी 0.63% वोट रहा।