Hindi News

indianarrative

अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से मारपीट, केशव प्रसाद बोले सामने आया सपा का असली चेहरा

अखिलेश यादव की पीसी में पत्रकारों पर हमला, केशव प्रसाद बोले सपा का असली चेहरा। फाइल फोटो

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रेस कॉन्फ्रेंस (Akhilesh Yadav PC) में गुरुवार को जमकर बवाल हुआ। मुरादाबाद के होटल रीजेंसी में अखिलेश यादव के कार्यक्रम में सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया। आरोप है कि कार्यकर्ताओं ने वहां मौजूद पत्रकारों से बदसलूकी और मारपीट की। अब इस मुद्दे पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने अखिलेश पर जमकर निशाना साधा है।

सपा का असली चेहरा आया सामने- केशव प्रसाद मौर्य

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने ट्वीट करते हुए अखिलेश यादव और सपा दोनों को अपने निशाने पर लिया। उन्होंने लिखा- 'पत्रकारों के साथ मारपीट से सपा का असली चेहरा सामने आया। घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।' वहीं, उन्होंने अखिलेश यादव से प्रश्न पूछते हुए लिखा- 'अखिलेश यादव जी पत्रकारों के साथ यह क्या हो रहा है?'

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, गुरुवार को अखिलेश यादव आगामी विधानसभा चुनाव और पंचायत चुनाव के सिलसिले में कार्यकर्ताओं से मिलने मुरादाबाद पहुंचे थे। जब वह प्रेंस कॉन्फ्रेस करने पहुंचे, तो मीडिया कर्मियों के सवाल से नाराज हो गए। वहीं, पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर ने भी जब कार्यक्रम में पहुंचने की कोशिश की, तो उनके साथ कार्यकर्ताओं की खासी नोक-झोंक हुई। उनके और मीडिया कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई।

वहीं, कुछ पत्रकारों ने सपा अध्यक्ष से अलग से बात करनी चाही। जिसके बाद अखिलेश के सुरक्षा कर्मियों ने पत्रकारों को रोकने की कोशिश की। इस दौरान पत्रकारों और सुरक्षा कर्मियों की कहा सुनी हो गई। कुछ देर बाद पूरे होटल में बवाल मच गया। जानकारी के मुताबिक, मौके पर मौजूद कुछ पत्रकार घायल भी हो गए।