‘ब्लैक फँगस के नकली इंजेक्शनों के साथ पकड़े गए डॉक्टर अल्तमश ने लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया और फिर एम्स से न्यूरोलॉजी में डिप्लोमा किया है। डॉक्टर आमिर ने अलीगढ़ यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस किया है, जबकि फैजान ने बीटेक की है। डॉक्टर अल्तमश पहले भी गिरफ्तार हो चुका है।‘
लव जिहाद और लैण्ड जिहाद के बाद मेडिकल जिहाद भी शुरू हो गया है? मेडिकल जिहाद अभी तक एक कल्पना माना जा रहा था लेकिन जिस तरह एक के बाद एक बड़े मामले सामने आ रहे हैं उससे एक नई साजिश की बू आने लगी है।
महामारी के बीच साजिश में पकड़े गए लोग ही सरगना हैं या इसके पीछे कोई और है। क्या डॉक्टर अल्तमश ही इस गैंग का मुखिया है या मोहरा है? क्या इस गैंगका मकसद पैसा कमाना है या कुछ और भी। दिल्ली पुलिस इन सभी दृष्टिकोण पर भी जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस ने जिस डॉक्टर अल्तमश को ब्लैक फंगस के नकली इंजेक्शनों के साथ पकड़ा है ये वही डॉक्टर अल्तमश है जिसे गाजियाबाद पुलिस ने 26 अप्रैल को रेमडेसिविर के नकली इंजेक्शनो के साथ पकड़ा था। उस समय डॉक्टर अल्तमश के साथ कुमेल अकरम और जाजिब नाम के दो अन्य लोग गिरफ्तार किए गए थे।
मौजूदा वारदात में दिल्ली पुलिस ने डॉक्टर अल्तमश के गैंग से 3000 से ज्यादा नकली इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। निजामुद्दीन पश्चिम इलाके में बने एक घर में जब क्राइम ब्रांच ने छापा मारा तो बड़े पैमाने पर नकली इंजेक्शन का जखीरा मिला। वहां से कुल 3284 इंजेक्शन बरामद किए गए, जिनमें से ज्यादातर इंजेक्शन ब्लैक फंगस की बीमारी में काम आने वाली दवा लिपोसोमल अम्फोटेरिसिन बी के थे ,जबकि कुछ इंजेक्शन रेमडेसिविर के थे, इनमें कुछ इंजेक्शन एक्सपायर हो चुके थे, जबकि बाकी इंजेक्शन सामान्य फंगस में काम आने वाली दवा से बनाये गए थे।
दिल्ली सरकार के ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने 7 जून को पुलिस से शिकायत की थी कि ब्लैक फंगस के नकली इंजेक्शन बाजार में बिक रहे हैं।इस शिकायत पर पुलिस ने छानबीन की तो सबसे पहले जामिया नगर से डिलीवरी बॉय वसीम खान पकड़ा गया, फिर खिदमत मेडिकोज का मालिक शोएब खान और उसके सेल्समैन मोहम्मद फैज़ल यासिन और अफ़ज़ल पकड़े गए। इन्ही लोगों से ब्लैकफंगस के इंजेक्शन लेने वाले मयंक तलूजा और शिवम भाटिया को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों की निशानदेही पर आफताब और फिर गैंग के मुखिया अल्तमश और अल्तमश की निशानदेही पर यूपी के देवरिया से फैजान और डॉक्टर आमिर को गिरफ्तार किया गया है।