लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में लगातार आ रहे भूकंप से लोगों में भय का वातावरण बना हुआ है। अगस्त से लेकर आज सुबह तक इस क्षेत्र में यह चौथा झटका था। आज सुबह 5 बजकर 13 मिनट पर लद्दाख में आए भूकंप की तीव्रता 5.1 बताई गई है। लद्दाख से मिली जानकारी के अनुसार प्रारंभिक रिपोर्ट्स में जान-माल की हानि की खबर नहीं है। विस्तृत जानकारी एकत्र की जा रही है।
लद्दाख में पिछले कुछ वक्त से बहुत बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। राहत की बात यह है कि इनकी तीव्रता बहुत ज्यादा नहीं होती। इससे पहले 28 सितंबर को जम्मू कश्मीर में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था। लद्दाख में इससे पहले 8 सितंबर को भी भूकंप के झटके लगे थे। तब तीव्रता 4.4 रिक्टर स्केल थी। उससे कुछ दिन पहले ही लद्दाख में दो भूकंप और आ चुके थे। 31 अगस्त को लद्दाख में 4.3 तीव्रता के झटके लगे थे।.