आपको कितने फोन नंबर याद रहते हैं। 5, 10 या ज्यादा से ज्या 20? लेकिन उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में रहने वाली दादी चलती फिरती डिक्शनरी है। दादी को सैकड़ों फोन नंबर मुजबानी याद हैं। अभी तक आपने गूगल बॉय के बारे में तो पढ़ा देखा होगा, लेकिन गूगल दादी के बारे में नहीं जानते होंगे। दादी को अधिकारी से लेकर विधायक और थाने और हेल्प लाइन आदि सैकड़ों फोन नंबर जुबानी याद है। इसलिए लोग इनको गूगल दादी के नाम से भी जानते हैं।
मिर्जापुर जिले में चुनार तहसील क्षेत्र के परसुरामपुर गांव की रहने वाली गूगल दादी किसान के परिवार से ताल्लुक रखने वाली हैं। उनकी इस प्रतिभा पर खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक सराहना कर चुके हैं। आम आदमी में उम्र के साथ याददास्त कम होने की बीमारी होती है, लेकिन 65 साल की दादी के साथ ऐसा नहीं है। उनकी उम्र जैसे-जैसे बढ़ रही है उनकी याददास्त और गहरी होती जा रही है।
गूगल दादी के नाम से मशहूर सीतापति पटेल एक ऐसी डिक्शनरी हैं जिनको केवल जुबान पर आस-पड़ोस के जिलों के थानों, हेल्पलाइन, अधिकारियों और नेताओं के फोन नंबर जुबानी याद है।हालांकि दादी पढ़ी-लिखी नहीं हैं, लेकिन वो पढ़े-लिखे को फेल करती नजर आती हैं। यहीं नहीं उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए एक गीत भी खुद से तैयार किया है। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी तक इनकी सराहना कर चुके हैं। दादी को इस बात का मलाल है कि अभी तक उन्हें सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली। मदद नहीं मिली।