Hindi News

indianarrative

Mega Drill: देश में 48 घंटों में परखा जाएगा टीकाकरण की पूरी तैयारियां

Mega Drill: देश में 48 घंटों में परखा जाएगा टीकाकरण की पूरी तैयारियां

भारत में कोरोना वैक्सीन का इंतजार कुछ हफ्तों का है। देश में टीकाकरण की तैयारियां को जांचने के लिए मेगा ड्रिल शुरू हुई है। मेगा ड्रिल के दौरान वैक्सीनेशन की पूरी तैयारियाों को परखा जा रहा है। आज से यह मेगा ड्रिल शुरू हुई है। इसे 'प्रोजेक्ट संजीवनी' (Project Sanjeevani) के नाम से शुरू किया गया है।

दरअसल, भारत में अगले कुछ दिनों में <a href="https://hindi.indianarrative.com/india/corona-vaccination-first-consignment-of-corona-vaccine-arrived-in-eu-22403.html" target="_blank" rel="noopener noreferrer">कोरोना वैक्सीन</a> (Corona Vaccine) लॉन्च हो सकती है। उससे पहले देश में टीकाकरण की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके लिए देश में आज से 48 घंटे की मेगा ड्रिल शुरू हो रही है। ड्रिल में वैक्सीन को विभिन्न जगहों तक पहुंचाने और उसे प्रभावित लोगों तक लगाने का समय चेक किया जाएगा।
<h3>जानिए किन राज्यों में चलेगा ड्राई रन</h3>
दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान माने जा रहे इस कैंपेन में समूचा सरकारी तंत्र पूरी गंभीरता के साथ जुटा हुआ है। केंद्र सरकार आज से पंजाब, असम, आंध्र प्रदेश और गुजरात में ड्राई रन चलायी जाएगी। इसका मतलब ये हुआ कि वैक्सीन (Corona Vaccine) प्रोग्राम लॉन्च होने की पूरी प्रक्रिया को परखा जाएगा।

इस मेगा ड्रिल में कोरोना वैक्सीन लगाने को छोड़कर बाकी सभी चीजों का परीक्षण किया जाएगा। इसके तहत टीके की आपूर्ति, जांच रसीद और आवश्यक डेटा डालना, वैक्सीन प्रक्रिया से जुड़े दल के सदस्यों की तैनाती, एक दूसरे के बीच दूरी बनाने की व्यवस्था परखना और कोल्ड स्टोरेज का परीक्षण करना शामिल होगा।
<h3>जिला अस्पताल से निजी अस्पतालों तक मेगा ड्रिल का आयोजन</h3>
यह मेगा ड्रिल जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, निजी अस्पतालों में आयोजित की जाएगी। इस मॉक ड्रिल के नतीजों से निकले निष्कर्षों को आधार बनाकर आगे की खामियां सुधारी जाएंगी। इस ड्रिल के हिस्सा बनने वाले राज्यों में अभियान को लेकर खास तैयारियां की गई हैं. इन राज्यों में वैक्सीन (Corona Vaccine) की कोल्ड चेन को बनाए रखने के लिए डीप फ्रीजर और दूसरे साधनों का इंतजाम किया जा रहा है. इसके साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है।

<strong>सरकार ने इस मेगा ड्रिल को 'प्रोजेक्ट संजीवनी' (Project Sanjeevani) नाम दिया है। इसके लिए एयरपोर्ट पर कूलिंग चैम्बर्स बनाए गए हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर 2.5 मिलियन वैक्सीन स्टोर करने की क्षमता बनाई गई है। यहां पर वैक्सीन को माइनस 20 डिग्री तक के तापमान में रखा जाएगा। एक दिन में ऐसी 54 लाख वैक्सीन का यहां से मूवमेंट किया जाएगा। </strong>

भारत में संक्रमण के मामले पिछले 6 महीने में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। देश में इस समय 2.76 लाख एक्टिव केस हैं। वहीं, 1.02 करोड़ मामलों में से 97.81 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामलों की बात करें तो केरल में 63 हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज जारी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन का कहना है कि जनवरी में कभी भी वैक्सीन (Corona Vaccine) लॉन्च हो सकती है। ऐसे में इस मेगा ड्रिल (Mega Drill) से निकले नतीजों पर सरकार की खास नजर रहेगी। इस ड्रिल को लेकर राज्य सरकारें भी गंभीर हैं और वे भी अपने यहां व्यवस्था बनाने में जुटे हैं।.