पंजाब नेशनल बैंक से 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोपी मेहुल चोकसी डोमिनिका पुलिस की निगरानी में अस्पताल में भर्ती है। मेहुल चोकसी को भारत वापस लाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। लेकिन कई पेंच फंसे होने के कारण मामला लंबा खिंचता नजर आ रहा है। चोकसी के प्रत्यर्पण को लेकर भारत सरकार ने जरूरी दस्तावेज समेत सारी तैयारियां कर ली है। यही नहीं, भारत से एक विमान उसे लाने के लिए डोमिनिका जा चुका है।
आपको बता दें कि मेहुल चोकसी को लेने के लिए जो विमान भेजा गया है, वो किसी आलीशान विमान से कम नहीं है। बॉम्बार्डिअर ग्लोबल 5000 नाम से ये जेट बेहज महंगा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्राइवेट विमान के घंटेभर हवा में रहने की लागत तकरीबन 8.46 लाख है। भारत से एंटीगा की दूरी लगभग 13,269 किलोमीटर है, जिसे तय करने में 16 से 17 घंटे लगते है। ऐसे में जेट का केवल एक तरफ जाने का खर्च लगभग 1.43 करोड़ होगा और एंटीगा जाने और आने का खर्च तकरीबन 2.86 करोड़ हो सकता है।
इसके अलावा, विमान को किराए पर लेने वाली एजेंसी को प्रति देश लगभग 5,11,000 रुपए का भुगतान करना होगा, जिसे विमान उड़ान शुल्क कहते है। दोनों देशों की दूरी काफी ज्यादा है, ऐसे में ईंधन भरवाने के लिए भी विमान को स्पेन के मैड्रिड में रुकना होगा, इससे लागत और बढ़ जाएगी। इन सारी कीमतों के अलावा जेट जितने भी समय तक एंटीगा में रहता है, उसे रोज के हिसाब से 1 लाख रुपए देने होंगे। आपको बता दें कि ये लागत तब की है, जब विमान सीधा उड़ता हुआ दिल्ली से एंटीगा जाए लेकिन ऐसा होता नहीं।
Antiguan Prime Minister Gaston Browne has said that diamantaire Mehul Choksi might have taken his girlfriend on a romantic trip to Dominica and got caught: Antigua News Room
(File photo) pic.twitter.com/3TsJOB97iD
— ANI (@ANI) May 30, 2021
ट्रैवल कंपनी यात्रा की वेबसाइट पर बताया गया है कि दिल्ली से एंटीगा जाने में दो स्टॉप के साथ लगभग 52 घंटे लगते है। अगर सबसे तेज और कम समय के स्टॉपेज वाला विकल्प भी लें तो 25 घंटे से ज्यादा लगते है, यानी जैसे-जैसे विमान के घंटे बढ़ेंगे, उसकी लागत उतनी बढ़ती जाएगी। साथ ही अगर जेट कहीं रुके भी तो भी उस देश की एयर अथॉरिटी को शुल्क दे ना होगा। इस तरह से साफ है कि बैंक घोटाले के आरोपी चोकसी को लाना काफी खर्चीला साबित होने वाला है।
आपको बता दें कि ये जेट कतर एयरवेज के कतर एग्जीक्यूटिव से किराए पर लिया गया है। वैसे कतर एग्जीक्यूटिव, कतर एयरवेज की यूनिट है, जो साल 2009 में ही बनी। ये मिडिल ईस्ट समेत पूरी दुनिया में खुद को जेट एयरक्राफ्ट मुहैया कराने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक होने का दावा करती है। इसने चोकसी को लाने के लिए जो ग्लोबल 5000 मॉडल दिया है, उसमें 13 यात्री आ सकते है और विमान एक बार में लगभग 9260 किलोमीटर की उड़ान भर सकता है। यही कारण है कि ईंधन भराने जैसे कामों के लिए इसे रुकना होता है। हालांकि देश के पास अपना भी निजी जेट का जखीरा है, जिसका इस्तेमाल वीवीआईपी लोगों के लिए होता है।