मेट्रो यात्रियों की यात्रा अब और भी सुखद होने वाली है। मेट्रो ने यात्रियों के लिए नया 'मास्टरकार्ड' लॉन्च किया है। मास्टरकार्ड एक प्री-पेड कॉन्टैक्टलेस कार्ड है जिसे रोजाना के सफर के लिए बस टैप के साथ यूज किया जा सकता है। इस मास्टरकार्ड के कई फायदे है। मेट्रो से रोजाना यात्रा करने वाले यात्री इस कार्ड को खाने-पीने के सामान के साथ खरीदारी, दवाईयों और टिकट की खरीद के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है। दरअसल, ये मास्टरकार्ड फिलहाल मुंबई में लॉन्च किया गया है। इस 'वन मुंबई मेट्रो कार्ड' नाम दिया गया है।
🔥 Mastercard, Mumbai Metro & Ripple Partner Axis Bank launch ‘One Mumbai Metro Card’https://t.co/ICb8EgRW9v #XRP #XRPCommunity #crypto #blockchain pic.twitter.com/xi4lIqKEPd
— The Cryptic Poet (@1CrypticPoet) July 8, 2021
मेट्रो के इस नए कदम से सरकार को ट्रांसपोर्टेशन डिटिलाइजेशन को मदद मिलेगी। साथ ही देश में सुरक्षा के सर्वोच्च स्तर के साथ डिजिटल अर्थव्यवस्था का निर्माण में भी मददगार होगा। 'वन मुंबई मेट्रो कार्ड' के कई ऐसे फीचर्स हैं जो इसे खास बनाते है। जैसे- कॉन्टैक्टलेस, टॉप अप, मेट्रो टिकट में सुविधा और साथ ही रोजाना के दूसरे सामान की खरीदारी के लिए भी इस्तेमाल में आना। ये कार्ड पूरी तरह से सुरक्षित और बिना किसी झंझट के इस्तेमाल होने वाला स्मार्टकार्ड है। यात्रियों को अब टिकट के लिए लाइन में भी लगने की जरूरत नहीं होगी।
We are excited to launch the ‘One Mumbai Metro Card’ powered by #Mastercard in the presence of Sanjeev Moghe of @AxisBank, Col. Shubhodoy Mukherjee of @MumMetro and @nikhilsahni_ from Mastercard. https://t.co/ccmtdANVHX pic.twitter.com/wlt5zUshdX
— Mastercard India (@mastercardindia) July 8, 2021
सोशल डिस्टेंसिग के समय में और बिना किसी मुसीबत के रोजाना पेमेंट के लिए इसका आसानी से प्रयोग किया जा सकता है। इस कार्ड को यात्री मुंबई के मेट्रो स्टेशन काउंटर्स से ले सकते है। इस नए कदम के लिए मेट्रो ने एक्सिस बैंक समेत कई कंपनियों से हाथ मिलाया है। इसको लेकर एक्सिस बैंक का कहना है कि वन मुंबई मेट्रो कार्ड यात्रियों को डिजिटल पेमेंट अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा, क्योंकि भारत अब तेजी से कैशलेस इकॉनमी की तरफ बढ़ रहा है। वहीं मुंबई मेट्रो वन के सीईओ कर्नल शुभोदय मुखर्जी ने कहा कि मुंबई वालों के लिए वन मुंबई मेट्रो कार्ड की लॉन्चिंग वाकई एक खुशी का विषय है। इस कार्ड का प्रयोग सभी यात्री कर सकेंगे।