Hindi News

indianarrative

मुसलमान से हिंदू बने परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश, घर फूंका, मंदिर-मूर्तियां तोड़ीं

मुसलमान से हिंदू बने परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश, घर फूंका, मंदिर-मूर्तियां तोड़ीं

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में इस्लाम छोड़कर अनवर से देवप्रकाश पटेल बने शख्स को जिंदा जलाने की कोशिश का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पीड़ित की शिकायत पर भारी पुलिस बंदोबस्त कर दिया गया है। पीड़ित का आरोप है कि जब से उसने इस्लाम छोड़कर हिंदु धर्म अपनाया है तभी से मुस्लिम संप्रदाय के लोग उसकी जान के पीछे पड़े हैं। पिछले हफ्ते शनिवार को जिस स्थान पर उसने देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित कर रखीं थीं, उस स्थान को तोड़फोड़ दिया गया। मूर्तियों का अनादर किया गया। और घर को आग लगा दी गई।

पुलिस ने बताया कि घर का आगे का हिस्सा आग में जल गया और परिवार जान बचाकर सुरक्षित ठिकाने पर चला गया है। इलाके में पीएसी तैनात है।

रायबरेली के सलोन इलाके स्थित अटनगंज रत्सो गांव के मोहम्मद अनवर ने पिछले साल धर्म परिवर्तन करके अपना नाम देव प्रकाश रख लिया। उन्होंने अपने बच्चों के नाम भी बदलकर देवनाथ, दीनदयाल और दुर्गा  कर दिया था.

पुलिस ने बताया कि प्रकाश की चार बार शादी हो चुकी है लेकिन वो अपने बच्चों के साथ अकेला रहता है। उसकी पहली पत्नी की मौत हो गई है और बाद की शादियां ज्यादा दिन नहीं टिकीं। एफआईआर में देव प्रकाश ने आरोप लगाया कि उसके धर्म परिवर्तन से पूर्व ग्राम प्रधान मोहम्मद ताहिर और उसके साथी धर्म परिवर्तन से नाराज थे।

देव प्रकाश ने बताया, 'शनिवार दोपहर, मैं अपने बच्चों के साथ सो रहा था तभी घर में आग लगा दी गई। इलाके के लोगों ने हमें सचेत किया और घर खाली करने को कहा। मैं बच्चों के साथ जान बचाकर बाहर निकला तो देखा कि ताहिर और उसका भाई रेहान घर को आग लगा रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भय का मौहल बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस के मुताबिक इस मामले में कुछ गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।.