69वीं अंतरराष्ट्रीय मिस यूनिवर्स का ताज मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने अपने नाम किया जबकि मिस इंडिया एडलिन कास्टलिनो ने टॉप-3में अपनी जगह बनाई। बेशक एडलिन मिस यूनिवर्स के ताज अपने नाम न कर पाई हो, लेकिन लोग टॉप 4तक पहुंचने को लेकर उनकी जमकर तारीफ कर रहे है। टॉप फाइव में मिस इंडिया, मिस ब्राजील, मिस पेरू और मिस डेमिनिकन रिपब्लिक रहीं। लेकिन बाजी मेक्सिको की एंड्रिया मेजा मार ले गई। उन्हें 69वीं मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया। ये खूबसूरत ताज एंड्रिया को पूर्व मिस यूनिवर्स जोजीबिनी तुंजी ने उनके सिर पर सजाया।
आपको बता दें कि मेजा चिहुआहुआ टूरिज्म की एंबेसडर है। इतना ही नहीं वो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी है। इसके अलावा, वो अपने थलेटिक कपड़ों के ब्रांड एंड्रिया मेजा एक्टिववियर की मालकिन भी है। वहीं प्रतियोगिता में मजबूत दावेदार रही मिस इंडिया एडलिन कास्टलिनो की बात करें तो उन्होंने लीवा मिस दिवा 2020कॉन्टेस्ट जीत कर ताज आपने नाम किया था। वो कल्याणकारी संगठनों के साथ काम करती है। साथ ही पीसीओएस फ्री इंडिया कैंपेन का चेहरा भी है।
मिस इंडिया ऐडलिन कैसलीनो का जन्म कुवैत में हुआ लेकिन वो 15की उम्र में भारत आ कर बस गई थीं। वो महिलाओं और एलजीबीटी समुदाय के लिए भी काम करती है। हालांकि उन्होंने टॉप 3में अपनी जगह बनाई थी और एंड्रिया मेजा को कड़ी टक्कर दी। आखिर में ब्राजील की जूलिया गामा और मिस मैक्सिको एंड्रिया के बीच मुकाबला हुआ। आखिरी राउंड में एंड्रिया से सवाल किया गया कि अगर आप देश की नेता होतीं तो कोरोना वायरस महामारी से कैसे निपटती?
इसके जवाब में एंड्रिया ने कहा कि 'मेरा मानना है कि ऐसी कठिन परिस्थिति को संभालने का कोई एकदम सटीक तरीका नहीं है। हालांकि मैंने स्थिति बिगड़ने से पहले ही लॉकडाउन लगा दिया होता जिससे लोगों की जिंदगी बर्बाद नहीं होती। हम लोगों की जिंदगी इस तरह से बिखरते नहीं देख सकते और इसलिए मैंने शुरूआत से ही स्थिति को संभालने की कोशिश की होती'। इसके बाद फाइनल स्टेटमेंट में मेजा ने ब्यूटी स्टैंडर्ड के बारे में बात की।
The new Miss Universe is Mexico!!!! #MISSUNIVERSE pic.twitter.com/Mmb6l7tK8I
— Miss Universe (@MissUniverse) May 17, 2021
उन्होंने कहा कि, 'हम ऐसे समाज में रह रहे हैं जहां ज्यादा से ज्यादा आधुनिकता आ रही है। हम समाज के रूप में जितने आगे बढ़े हैं हमारी रुढ़िवादिता भी इसके साथ बढ़ गई है। आज के समय में खूबसूरती का मतलब सिर्फ लुक से है। मेरे लिए खूबसूरत होने का मतलब सिर्फ आत्मा से नहीं बल्कि दिल से खूबसूरत होना है। कभी किसी को ये अनुमति ना दें कि वो ये सोचे कि आप कुछ भी नहीं है'। आपको बता दें कि पिछले साल कोरोना महामारी के कारण ये ब्यूटी कॉन्टेस्ट नहीं हो सका था। आखिरी बार साल 2019 मे साउथ अफ्रीका की जोजिबिनी तुंजी ये खिताब जीतने वाली पहली अश्वेत महिला बन गई थी।