बॉलीवुड के अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कल बीजेपी जॉइन कर लिया। मिथुन चक्रवर्ती ने पीएम मोदी के मंच पर भाजपा का झंडा थामा। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो गरीबों की लड़ाई लड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं राजनीति नहीं, मनुष्य नीति करता हूं। एक निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, "मैं 18 साल का था तब मैंने ये सपना देखा था कि मैं गरीबों के लिए लड़ूंगा, गरीबों को सम्मान दिलाऊंगा क्योंकि दुनिया की सभी जिल्लतें मैंने झेली हैं।"
मिथुन दा ने बीजेपी जॉइन करने की बड़ी वजह बताते हुए कहा, "जहां तक बात बीजेपी की बात है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण आया। आप उनके सामाजिक कार्यों को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं ना?" उन्होंने ममता बनर्जी पर परिवारवादी होने का भी आरोप लगाया। जब उनसे पूछा गया कि आखिर उन्होंने ममता बनर्जी से नाता क्यों तोड़ लिया तो बोले- जब राजनीति में अपना मतलब आगे आ जाए तो मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि मेरे लिए पहले राज्य, फिर राज्यवासी, फिर मैं का सिद्धांत सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी 'पहले मैं' के सिद्धांत में विश्वास करने लगी हैं।
'मैं पानी वाला सांप नहीं, कोबरा हूं' के बयान पर मिथुन दा ने कहा कि वो उनका एक डायलॉग है। उन्होंने इस पर सफाई देते हुए कहा कि वो कहना चाहते हैं कि "मैं कंप्रोमाइज्ड पॉलिटिक्स नहीं करता, मैं सीधा बात करता हूं। कोबरा मेरे पीछे का डायॉलग है।"