प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज बंगाल में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। पश्चिम बंगाल में चुनावों के तारीख के ऐलान के बाद से सभी पार्टियां अपनी ताकत झोंक रही हैं। टीएमली ने अपने 291 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। वहीं विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी 57 सीटों पर टिकटों की घोषणा कर दी है। 7 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में बीजेपी की चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी दिन में दो बजे ब्रिगेड परेड मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी जहां दक्षिण बंगाल में रैली कर रहे होंगे, वहीं सीएम ममता बनर्जी उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में सड़क पर उतर कर दम दिखाएंगी।
पश्चिम बंगाल चुनाव में 80 के दशक के सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। यह खबर तेज है कि मिथुन चक्रवर्ती के लोकप्रिय चेहरे को बीजेपी ममता दीदी के खिलाफ चुनाव में भुनाने की कोशिश कर रही है। लेकिन अब यह साफ हो गया है कि सुपरस्टार मिथुन आज कोलकाता में ब्रिगेड परेड ग्राउंड में होने वाली पीएम मोदी की मेगा रैली में शामिल होंगे। यह जानकारी बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने दी है। कैलाश विजयवर्गीय ने पीएम की रैली से एक दिन पहले देर रात कोलकाता के बेलगछिया पहुंचकर मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात की। कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मिथुन दा के साथ लंबी चर्चा हुई। उनकी राष्ट्र भक्ति और गरीबों के प्रति प्रेम की कहानियां सुनकर मन गदगद हो गया।
पीएम नरेंद्र मोदी की ब्रिगेड परेड मैदान में आज होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए बीजेपी के बंगाल ईकाई के नेताओं ने डोर-टू-डोर कैंपेन किया है। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर पीएम मोदी की ब्रिगेड सभा में शामिल होने के लिए प्रचार किया था। 5 मार्च को बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी ब्रिगेड मैदान का दौरा किया था।
बता दें कि बंगाल विधानसभा की 294 सीटों के लिए आठ चरणों में वोटिंग होनी है। पहले चरण में 30 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को वोटिंग होगी। वहीं, 1 अप्रैल को दूसरे, 6 अप्रैल को तीसरे, 10 अप्रैल को चौथे, 17 अप्रैल को पांचवे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। छठे चरण में 22 अप्रैल, सातवें चरण में 26 मई और आठवें चरण में 29 अप्रैल को वोटिंग होगी। मतगणना 2 मई को होगी।