बारिश के बीच गुजरात के मोढेरा में स्थित प्रसिद्ध सूर्य मंदिर अद्भुत छटा बिखेर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर को नहलातीं बारिश की बूंदों का मनोरम वीडियो बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। उन्होंने लोगों से मंदिर की मनोरम छटा पर नजर डालने की अपील की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर के वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, "बारिश के दिन में मोढ़ेरा का प्रतिष्ठित सूर्य मंदिर शानदार दिख रहा है। एक नजर डालिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ट्विटर पर वीडियो शेयर करने के दो घंटे में ही इसे एक लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया।
Modhera’s iconic Sun Temple looks splendid on a rainy day 🌧!
Have a look. pic.twitter.com/yYWKRIwlIe
— Narendra Modi (@narendramodi) August 26, 2020
यह प्रसिद्ध सूर्य मंदिर गुजरात के मेहसाना जिले में पुष्पावती नदी के किनारे मोढेरा नामक स्थान पर स्थित है। मंदिर अपनी अनोखी स्थापत्य कला के कारण श्रद्धालुओं का मन मोह लेता है। बगैर चूने के प्रयोग से यह मंदिर बना है। पाटन से करीब 30 किलोमीटर दक्षिण में मोढेरा स्थित है।
इस मंदिर का निर्माण सोलंकी वंश के राजा भीमदेव प्रथम ने सन 1026-1027 ई. में कराया था। भारतीय पुरातत्व विभाग के संरक्षण में आने वाले यह प्रसिद्ध मंदिर ईरानी शैली में बना है। गर्भगृह और सभामंडप के दो हिस्सों में मंदिर बंटा है। सभामंडप के स्तंभों पर रामायण और महाभारत के प्रसंगों को दिखाया गया है।.