नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आज पहला मंत्रिमंडल विस्तार होने जा रहा है। आज शाम 6 बजे राष्ट्रपति भवन में 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। मंत्रिमंडल में कई नए चेहरे शामिल किए जा रहे हैं। तो कुछ बड़े चेहरों की छुट्टी भी कर दी गई है। इस बार मंत्रिमंडल में जहां युवाओं को प्रमुखता दी जा रही है तो वहीं महिलाओं की भी भागीदारी बढ़ाई जा रही है।
मंत्रिमंडल में दो दर्जन ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) के मंत्री शामिल किए जा सकते हैं। BJP नेता सर्बानंद सोनोवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नारायण राणे के मोदी के मंत्रियों की लिस्ट में शामिल होने की संभावना है। इस वक्त केंद्रीय मंत्रिमंडल में वक्त 53 मंत्री हैं, संभावना है कि नए विस्तार के बाद इसकी संख्या बढ़कर 81 हो सकती है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में 43 नेता आज शपथ लेंगे, जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, पशुपति कुमार पारस, भूपेंद्र यादव, अनुप्रिया पटेल, शोभा करंदलाजे, मीनाक्षी लेखी, अजय भट्ट, अनुराग ठाकुर भी शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे सभी नेता शाम छह बजे राष्ट्रपति भवन के अशोक हॉल में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में, मंत्री पद की शपथ लेंगे।
देखिए नेताओं की लिस्टा