Hindi News

indianarrative

सर्वोच्च अदालतों ने बढ़ाया दबाव, मोदी सरकार देश में लागू करने जा रही है कॉमन सिविल कोड

देश में कॉमन सिविल कोड लागू!

ऐसी संभावनाएँ बन रही हैं कि संघीय कॉमन सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में कदम बढ़ा सकता है। देश की शीर्ष अदालतों की ओर से लगातार इस बात का दबाव बन रहा है कि देश में समान नागरिक संहिता लागू की जाए ताकि अदालतों में पेंडिंग मुकदमों के निस्तारण में सुविधा हो सके।

 इसी संबंध में दिल्ली उच्च न्यायालय ने समान नागरिक संहिता की आवश्यकता का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार से इस मामले में आवश्यक कदम उठाने को कहा है। कोर्ट ने कहा कि अब समाज में धर्म, जाति और समुदाय की पारंपरिक रूढ़ियां टूट रही हैं,इसलिए समय आ गया है कि संविधान की धारा 44के आलोक में समान नागरिक संहिता की तरफ कदम बढ़ाया जाए।

न्यायमूर्ति प्रतिभा एमसिंह ने एक फैसले में हिंदू विवाह अधिनियम 1955को लागू करने में हो रही मुश्किलों के बारे में ये बातें कहीं। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने भी गोवा के समान नागरिक संहिता की तारीफ की थी। बतौर सीजेआई गोवा में हाई कोर्ट बिल्डिंग के उद्घाटन के मौके पर चीफ जस्टिस ने कहा था कि गोवा के पास पहले से ही ऐसा समान नागरिक संहिता है जिसकी कल्पना संविधान निर्माताओं ने की थी।

भारतीय संविधान का अनुच्छेद 44राज्य नीति निर्देशकों तत्वों तथा सिद्धांतों को परिभाषित करता है। अनुच्छेद 44में समान नागरिक संहिता की चर्चा की गई है। राज्य के नीति-निर्देशक तत्त्व से संबंधित इस अनुच्छेद में कहा गया है कि राज्य, भारत के समस्त राज्यक्षेत्र में नागरिकों के लिए एक समान नागरिक संहिता प्राप्त कराने का प्रयास करेगा।

देश में अलग-अलग समुदाय और धर्म के लिए अलग-अलग पर्सनल लॉ हैं। मुस्लिम पर्सनल लॉ चार शादियों की इजाजत देता है, जबकि हिंदू सहित अन्य धर्मों में सिर्फ एक शादी का नियम है। शादी की न्यूनतम उम्र क्या हो? इस पर भी समुदाय और धर्म के लिए अलग-अलग व्यवस्था है।