Hindi News

indianarrative

Corona Crisis: PM मोदी ने एक झटके में कर दी सबकी राजनीति फेल, जब तक कोरोना है तब तक सबको मिलेगा फ्री राशन-पानी

80 crore people will get two months ration for free

कोरोना महामारी संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अगले दो महीनों के लिए प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम मुफ्त अनाज देने का ऐलान किया है। गरीबों के लिए ये अनाज मई और जून 2021 के लिए दिए जाएंगे। केंद्र सरकार की इस पहल से 80 करोड़ लोगों को फायदा मिलेने की उम्मीद है। इस काम के लिए भारत सरकार कुल 26 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी।

पिछले साल लॉकडाउन के दौरान पीएम मोदी ने इस योजना की शुरुआत की थी। लॉकडाउन में सभी प्रकार की आर्थिक गतिविधियां बंद हो गईं थीं और प्रवासी श्रमिक अपने गृह नगर को लौट रहे थे। उन्हें भोजन के लिए परेशानी न हो, इसी उदेश्य से केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी। अब एक बार फिर से देश कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में है। कई राज्यों में आंशिक और पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इसी को  देखते हुए सरकार ने दो महीने मुफ्त राशन देने का फैसला लिया है।

केंद्र सरकार की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि गरीबों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता को देखते हुए भारत सरकार ने 80 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त में राशन मुहैया कराने का निर्णय लिया है। पिछले साल भी देश की गरीब जनता को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन मुहैया करवाया गया था।

शुक्रवार को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पीएम मोदी ने राज्यों को पूरे सहयोग का आश्वासन दिया है कि, यदि हम एक राष्ट्र के रूप में काम करेंगे तो संसाधनों का कोई अभाव नहीं होगा। कोविड-19 की ताजा लहर में सबसे अधिक प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा कर महामारी की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करने के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना की पहली लहर के दौरान संयुक्त प्रयासों और संयुक्त रणनीति से भारत ने संक्रमण से सफलता पाई थी और इसी सिद्धांत पर काम करते हुए ताजा लहर से भी मुकाबला किया जा सकता है।