Hindi News

indianarrative

सीधे संवाद में PM का DM को Free Hand, कोरोना से लड़ने का नया मंत्र, कालाबाजारियों पर कार्रवाई और क्या बोले PM मोदी, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

Covid19 के खिलाफ 9 राज्यों के DM को PM मोदी का नया मंत्र

पीएम मोदी ने मंगलवार को 9 राज्यों के 46 जिलाधाकारियों को निर्देश दिए कि कालाबाजारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। मोदी ने यह भी कहा कि कोरोना नियंत्रण के बारे में उनके पास कोई सुझाव है तो वो सीधे भेज सकते हैं। मोदी ने जिला अधिकारियों से कहा कि आपने तय कर लिया कि आपका जिला कोविड फ्री होना है तो पूरा देश कोरोना फ्री हो जाएगा। पीएम मोदी ने यह कहा कि कोरोना पीड़ितों को लॉकडाउन की गाइड लाइंस का अनुपालन कराते समय संवेदनशीलता बरतें। मोदी ने कहा कि लोकल कंटेनमेंट कोरोना पर नियंत्रण का एक बड़ा हथियार है। उन्होंने कहा कि कोरोना नियंत्रण में डीएम की भूमिका एक कमाण्डर का है। अगर कोरोना आपके जिले से हारा तो देश से कोरोना हार जाएगा।

पीएम मोदी ने कहा है कि कोरोना से जंग में हमें एक-एक व्यक्ति का जीवन बचाना है। हमें एक-एक कोविड मरीज पर ध्यान देना है। टेस्टिंग और ट्रीटमेंट पर जोर देना है। गांवों में फैल रहे कोरोना पर काबू करने के लिए पूरी तन्यमता से काम करने का आह्वान किया। जिलाधिकारियों से कहा कि आप अपने जिले की जनता के स्वास्थ्य का ध्यान रखने, अपना ध्यान रखने और अपने परिवार का ध्यान रखने का निर्देश दिया।

कोविड के अलावा आपको अपने जिले के हर एक नागरिक की ‘Ease of Living’ का भी ध्यान रखना है। हमें संक्रमण को भी रोकना है और दैनिक जीवन से जुड़ी ज़रूरी सप्लाई को भी बेरोकटोक चलाना है। हमारी जिम्मेदारी संक्रमण को रोकने से फैलने की भी है। ये तभी संभव है जब हमें संक्रमण के स्केल की सही जानकारी होगी। Testing, Tracking, Treatment और Covid appropriate behavior इन सभी पर लगातार बल देते रहना जरूरी है।

कालाबाजारी पर लगाम होनी चाहिए, ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। फ्रंट लाइन वर्कर्स का moral हाई रखकर उन्हें mobilize करना, आपके ये प्रयास पूरे जिले को मजबूती देते हैं। हॉस्पिटल में कितने बेड उपलब्ध हैं, कहां उपलब्ध हैं? ये जानकारी आसानी से उपलब्ध होने पर लोगों की सहूलियत बढ़ती है।

हमारे देश में जितने जिले हैं, उतनी ही अलग अलग चुनौतियां भी हैं। आप अपने जिले की चुनौतियों को अच्छे से समझते हैं। इसलिए जब आपका जिला जीतता है, तो देश जीतता है। आपका जिला कोरोना को हराता है, तो देश कोरोना को हराता है।